जलेबी रोग से अलवर के किसानों को प्याज की
फसल में लाखों का नुकसान
अलवर में किसान अपनी मेहनत के बूते लाखों रुपये कमाता है लेकिन कई बार प्रकृति किसान को कर्ज में डुबो देती है। इस बार अलवर के रामगढ़ , मालाखेड़ा और बहादुरपुर क्षेत्र के किसान खासे परेशान हुए हैं। लाखों रुपये खर्च कर प्याज की फसल करने वाले किसान ज्यादा बारिश होने से नुकसान झेल रहे हैं। प्याज में जलेबी रोग आ गया है और इसी कारण से उसे फायदे की बजाय नुकसान हो रहा है।
खड़ी फसल की कर रहे हैं जुताई
किसानों ने प्याज की अच्छी फसल नहीं होने और नुकसान को देखते हुए अभी से प्याज की खड़ी फसल को ही जोत दिया है। किसान अब सरसों की फसल के लिए खेतों को तैयार कर रहा है। ताकि इस बार समय से सरसों की बुवाई करके प्याज में हुए नुकसान की भरपाई कर सके। लेकिन किसानों द्वारा लगाया गया लाखों रुपये का बीज और उसल बरबाद हो गई है।
सरकार से मुआवजे की मांग
फसल खराब होने के बाद किसानों ने मुआवजे की मांग भी सरकार से की है। राज्य मंत्री टीकाराम जूली से मिलकर मांग रख चुके हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों नें क्षेत्र का दौरा भी किया है लेकिन किसानों की समस्या जस की तस है।
+ There are no comments
Add yours