अलवर में 5 करोड़ का गांजा पकड़ा, 5 तश्कर दबोचे

अलवर शहर में ट्रक भरकर लाये थे गांजा, बाजार में कीमत 5 करोड़


अलवर शहर में बायपास पर अरावली विहार थाना पुलिस ने अवैध रूप से ले जाया जा रहा गांजा का एक ट्रक जब्त किया है। उड़ीसा से आ रहे तश्कर अलवर में दबोच लिये गये। अलवर शहर में सामोला के पास ट्रक को पकड़कर पुलिस ने 25 क्विंटल गांजा जब्त कर लिया। जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ट्रक के साथ ही एक ब्रेजा कार भी चल रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे जो तश्करी के मास्टर माइन्ड थे।

यूपी एसटीएफ ने दी थी सूचना

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को यूपी की एसडीएफ टीम ने सूचना दी थी कि एक ट्रक में गांजा भरा है और वह अलवर शहर के पास से गुजर रहा है जिसके बाद अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई। गांजा उड़ीसा से यूपी और राजस्थान ले जाया जा रहा था। यूपी की एसटीएफ टीम की सूचना के आधार पर अलवर शहर में अरावली विहार थाना पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है। जिसमें करीब 25 क्विटंल गांजा मिला । जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।  एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक पूरा ट्रक गांजे से भरा था। इसके अलावा उसके साथ चल रहे एक दूसरे वाहन में भी कुछ गांजा मिला।  पुलिस का कहना है कि गांजा जब्त करने के बाद मामले की जांच की जा रही है। यूपी की एसटीएफ की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।

मादक पदार्थों के बड़े तस्कर, बड़ी कमाई

एक बार में 5 करोड़ रुपए का गांजा उड़ीसा से यूपी और राजस्थान में ले जाने वाले ये बड़े तस्कर हैं। इनके आधार पर पुलिस और भी बड़े खुलासे कर सकती है। मादक पदार्थों के बड़े तस्करों की गिरेबान तक पुलिस पहुंच सकती है। पुलिस ने आरोपियों से एक ब्रेजा कार एक ट्रक जिसमें 17000 खाली बोरी का बारदाना भरा था जब्त किया है साथ ही 17200 रुपये नकद, 9 मोबाइल समेत अन्य सामान भी जब्त किया है अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने कहा कि सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड दिखाया जा रहा है यूपी के साथ ही राजस्थान के कुछ जिलों में भी गांजा सप्लाई करते थे। उड़ीसा में 2500 से ₹3500 प्रति किलो खरीदकर यहां 10 से 15000 प्रति किलो में बेचते हैं जिससे मोटा मुनाफा होता था। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours