अलवर के खेड़ली कस्बे में दो दिन से करंट दौड़ते तारों पर दिखा 6 फीट लंबा सांप
ग्रामीणों ने सहयोग कर सर्प को बिजली के तारों से नीचे उतारा, पहले दिन जब सर्प दिखा तो लोगों को कौतूहल रहा लेकिन बाद में शायद वह खुद ही कहीं चला गया। लकिन दूसरे दिन एक बार फिर बिजली के तारों पर लिपटकर रेंगता दिखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई को रुकवाकर सर्प को बांस के डण्डे से नीचे उतारा।
खेड़ली कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास जैन मंदिर चौराहे पर 6 फीट लंबा सांप बिजली के तारों से लिपटा हुआ दिखा। करंट दौड़ रहे बिजली के तारों पर यह सांप भी आ गया। जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो बांस की सहायता से इसे नीचे गिराया। इसके बाद सांप आसपास के घरों छुप गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के रेलवे स्टेशन स्थित जैन मंदिर के पास एक 6 फुट लंबा सांप दो दिन से बिजली के तारो पर चलता हुआ देखा गया जिसके चलते सांप पहले दिन तो गायब हो गया। दूसरे दिन जब ग्रामीणों ने इस सांप को बिजली के पोल पर दोबारा देखा तो कुछ लोगों को उसके मरने की चिन्ता हुई। बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर बिजली की सप्लाई रोकी गई। सांप को बांस की सहायता से नीचे गिराया गया और गिरने के कुछ देर बाद वह गायब हो गया।उधर सांप को देखने के लिए चौराहे पर भीड जमा हो गई।
+ There are no comments
Add yours