सचिन पायलट का अलवर दौरा रहा खास, विधायक जौहरीलाल मीणा से दिखी नजदीकी
विधायक जौहरी लाल मीणा की जमकर तारीफ
पूर्वी बनाम पश्चिमी राजस्थान में विकास मुद्दा बनाया
विधायक मुरारी लाल मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 70 साल में पश्चिमी राजस्थान हरा भरा हो गया है और पूर्वी राजस्थान पहले हरा भरा था अब सूखा हो गया है। क्योंकि हम राजनीतिक रूप से मजबूत नहीं रहे इसलिए हमें ध्यान देना होगा और सोचना होगा कि आखिर हम कहां पीछे रह गए। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए विधायक जीआर खटाना ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में कोई बड़ा काम नहीं हुआ ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर सचिन पायलट प्रयासरत हैं जो पूर्वी राजस्थान की दशा बदल सकती है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना शुरू हो गई थी लेकिन पूर्वी राजस्थान पर ध्यान नहीं दिया गया। सचिन पायलट ने पूर्व और पश्चिम राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस ईस्टर्न कैनाल योजना 40000 करोड रुपए की है इतने बड़े राजस्थान में बारह तेरह जिलों को लाभ पहुंचता है तो यह पैसा कोई बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस परियोजना को पूरा करना होगा। गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान के जिलों में चंबल नदी से पानी लाने की ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना की डीपीआर बनाई गई थी जिस पर अभी काम शुरू नहीं हो सका है। इन जिलों में खेती के साथ-साथ पेयजल की समस्या भी शुरू हो गई है। ऐसे में सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों ने इस मुद्दे को पकड़ लिया है। आने वाले समय में पूर्वी राजस्थान से आने वाले सचिन पायलट गुट के विधायक इसी मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। पायलट ने यह भी कहा कि पश्चिम में इंदिरा गांधी नहर और नर्मदा की नदी से पानी मिल रहा है लेकिन पूर्वी राजस्थान में पानी की परियोजना शुरू नहीं हो सकी है। उनका साफ इशारा था कि पूर्वी राजस्थान में मजबूतराजनेता न होने के कारण ऐसा हुआ। अगर मुख्यमंत्री यहां से बनते तो पूर्वी राजस्थान में काम होते।
+ There are no comments
Add yours