सचिन पायलट बोले 40 हजार करोड़ राजस्थान के लिए ज्यादा हैं क्या ?

सचिन पायलट का अलवर दौरा रहा खास, विधायक जौहरीलाल मीणा से दिखी नजदीकी

पूर्व उपमुख्यमंत्री ओर टोंक विधायक सचिन पायलट एकदिवसीय अलवर दौरे पर रहे। यहां पायलट का दर्जनों स्थानों पर कांग्रेस नेताओं और समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया। कोठी नारायणपुर तिराहे पर राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा ने भी साफा पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले गहलोत गुट के विधायक स्वागत करने से बचते रहे हैं। सचिन पायलट के साथ विधायक जीआर खटाणा और मुरारी लाल मीणा भी पहुंचे, पायलट ने रैणी के दानपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया।
दानपुर गांव में मौजूद पायलट और अन्य विधायक

विधायक जौहरी लाल मीणा की जमकर तारीफ

सचिन पायलट ने कार्यक्रम के दौरान विधायक जौहरी लाल मीणा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विधायक जौहरि लाल मीणा के दामन पर कोई दाग नहीं है। इससे पहले विधायक ने अपने उद्बोधन में पायलट से कहा था कि वह क्षेत्र को अपना ही क्षेत्र समझें और वह पायलट से दूर नहीं है। उसके जवाब में पायलट ने कहा कि हम भी आपसे दूर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब मेैं सरकार में था तो जो भी विधायक जौहरीलाल मीणा की ओर से डिमांड की गई मैंने उसको पूरा किया। ऐसा पहली बार था जब पायलट और विधायक जौहरी लाल मीणा ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। स्थानीय लोगों में ये भी चर्चा रही कि क्या जौहरीलाल सचिन गुट में शामिल हो गए हैं। 

बबेली गांव में स्वागत के दौरान

पूर्वी बनाम पश्चिमी राजस्थान में विकास मुद्दा बनाया

विधायक मुरारी लाल मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 70 साल में पश्चिमी राजस्थान हरा भरा हो गया है और पूर्वी राजस्थान  पहले हरा भरा था अब सूखा हो गया है। क्योंकि हम राजनीतिक रूप से मजबूत नहीं रहे इसलिए हमें ध्यान देना होगा और सोचना होगा कि आखिर हम कहां पीछे रह गए। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए विधायक जीआर खटाना ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में कोई बड़ा काम नहीं हुआ ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर सचिन पायलट प्रयासरत हैं जो पूर्वी राजस्थान की दशा बदल सकती है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना शुरू हो गई थी लेकिन पूर्वी राजस्थान पर ध्यान नहीं दिया गया। सचिन पायलट ने पूर्व और पश्चिम राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस ईस्टर्न कैनाल योजना 40000 करोड रुपए की है इतने बड़े राजस्थान में बारह तेरह जिलों को लाभ पहुंचता है तो यह पैसा कोई बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस परियोजना को पूरा करना होगा। गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान के जिलों में चंबल नदी से पानी लाने की ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना की डीपीआर बनाई गई थी जिस पर अभी काम शुरू नहीं हो सका है। इन जिलों में खेती के साथ-साथ पेयजल की समस्या भी शुरू हो गई है। ऐसे में सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों ने इस मुद्दे को पकड़ लिया है। आने वाले समय में पूर्वी राजस्थान से आने वाले सचिन पायलट गुट के विधायक इसी मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। पायलट ने यह भी कहा कि पश्चिम में इंदिरा गांधी नहर और नर्मदा की नदी से पानी मिल रहा है लेकिन पूर्वी राजस्थान में पानी की परियोजना शुरू नहीं हो सकी है। उनका साफ इशारा था कि पूर्वी राजस्थान में मजबूतराजनेता न होने के कारण ऐसा हुआ। अगर मुख्यमंत्री यहां से बनते तो पूर्वी राजस्थान में काम होते।


धार्मिक कार्यक्रम में जुटी हजारों की भीड़

सचिन पायलट रैणी का दानपुर गांव में शिवजी के ब्यावला कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे जिसमें हजारों लोग जुटे। नेता भीड़ को देखकर खुश दिखे लेकिन गाइडलाइन हवा हो गई। गाड़ियों का काफिला भी सैकड़े पर पहुँच गया था। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours