वीर हसन खां मेवाती के पैनोरमा शुभारंम्भ पर मिठाई लेकर पहुँचे भाजपाई

अलवर में वीर हसन खां मेवाती और महाराजा भर्तृहरी के पैनोरमा का शुभारम्भ

अलवर में भाजपा राज में बने पैनोरमा करीब तीन साल से बन्द थे, राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने आम जनता के लिए खोलकर इनका शुभारम्भ किया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मिठाई लेकर पहुँचे और राज्य मंत्री टीकाराम जूली को शुभारम्भ की मिठाई खिलानी चाही कि आखिरकार भाजपा द्वारा तैयार किये गयेपैनोरमा आम लोगों के लिए खोल दिये गये। लेकिन राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मिठाई खाने से इन्कार कर दिया और कहा कि एमआईए में 800 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज कांग्रेस की सरकार ने बनाई थी अगर भाजपा इस कॉलेज को संचालित कर दे तो वे मिठाई खा लेंगे।
महाराजा भर्तृहरी पैनोरमा अलवर

6 करोड़ 11 लाख में बने हैं दोनों पैनोरमा
वीर हसन खां मेवाती पैनोरमा पर सरकार ने 1 करोड़ 36 लाख रुपये की राशी खर्च कर तैयार कराया था जिसमें हसन खां मेवाती के बलिदान की कहानी बताई गई है और मूर्तियों और भित्ती चित्रों के साथ एक गलियारा तैयार किया गया है। 

वीर हसन खां पैनोरमा का शुभारम्भ करते राज्यमंत्री
महाराजा भर्तृहरी पैनोरमा को तैयार करने के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। वसुन्धरा सरकार ने राजस्थान भर में धरोहर संरक्षण योजना के तहत पैनोरमा बनाये थे। आम लोगों को लम्बे समय से इनके खुलने का इन्तजार था

हसन खां की मूर्ती के साथ जनप्रतिनिधी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours