कलक्टर महोदय आपके आदेशों की पालना की तस्वीरें देख लो
स्कीम दो स्थित श्याम लाइब्रेरी का सीसीटीवी |
अलवर में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी स्कूल, कोचिंग और संस्थान नहीं खुल सकता है और सरकार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की जद्दोजहद में लगी है। यहां तक कि दसवीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाऐं भी आयोजित नहीं कराई जा सकी। लेकिन कोचिंग संचालक सरकार की गाइड लाइन के उलट न केवल कोचिंग संस्थान खोल रहे हैं बल्कि बच्चों की कक्षाऐं भी लगा रहे हैं।
कोचिंग और लाइब्रेरी में पढ़ते मिले बच्चे
जब अलवर शहर के स्कीम 2 और जेल चौराहे के पास चल रहे इनसंस्थानों में जाकर देखा तो बच्चों की खासी भीड़ मिली। स्कीम दो में श्याम लाइब्रेरी और जेल चौराहे के पास टीसीआई कोचिंग में बच्चों की अच्छी खासी संख्या थी। टीसीआई कोचिंग में बच्चों की साइकिल बेसमेन्ट में खड़ी करा दी जाती हैं ताकि सामान्य रूप से भीड़ का पता न लग सके। उपर के कमरों में शिक्षक कक्षाऐं लेते हुए मिले और तो और रिसेपशन पर बैठे कर्मचारी नये एडमिशन और कक्षा में आने के लिए बच्चों से सम्पर्क कर रहे थे।
छात्र ही नहीं शिक्षक भी बिना मास्क दिखे
प्रशासन ने लाखों रुपये की वसूली की ताकि लोग मास्क पहनें और कोरोना से बच सकें लेकिन इन कोचिंग संस्थानों में आ रहे बच्चे बिना मास्क हैं और तो और शिक्षक भी बिना मास्क के ही कक्षाऐं ले रहे हैं।
पिछले दिनों कुछ अधिकारियों के स्थानान्तरण की आवाजाही में उलझा प्रशासन इन कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। बड़ सवाल है कि जिला कलक्टर के आदेशों की अवहेलना होने के बावजूद प्रशासन चुप क्यों है जबकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने चिंता व्यक्त की है और लगातार ये अपील की जा रही है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
शहर में कोचिंग स्कूल वाल्व बच्चों को बुला रहे हैं प्रशासन क्या कर रहा है
News wrong
Fake news
Siksha sansthano se hi problam h tumhe
Exam ki date kareeb h inka bavishay nhi dikhai de rha
सरकार को बच्चो के स्वास्थ्य के साथ बच्चो के भविष्य के बारे में सोचना होगा । क्या कोरोना सिर्फ शिक्षा संस्थानों से ही फैलता है ?