चौंकना मत, ये हमारे समाज की हैवानियत के निशान हैं
तीन दिन में अलवर के एनईबी थाना इलाके में दूसरी मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास हुआ है। रात्री में रोटी मांगने आये शख्स ने सात साल की मासूम को चॉकलेट देने का बहाने बुलाया और जब तक पिता घर से बाहर आता, आरोपी बच्ची को लेकर चम्पत हो गया। बच्ची को न पाकर जब हो-हल्ला हुआ तो पूरा मोहल्ला छानबीन में जुट गया। जल्द ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और प्रत्यक्षदर्शियों के बताये अनुसार पहले तो बच्ची को बरामद कर लिया गया और फिर आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया।
आरोपी पृथ्वीसिंह मजदूरी करता है और पीड़ित बालिका का पिता भी मजदूरी करता है काम के दौरान कहीं आमना-सामना हुआ था उसी के बहाने आरोपी बालिका तक पहुँच गया। गम्भीर बात ये है कि 35 साल का आरोपी शादीशुदा है और उसके एक बच्ची भी है। पीड़िता के पिता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है और दुष्कर्म के साथ ही पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बालिका का अस्पताल में ईलाज जारी है। शरीर पर चोटों के निशान हैं जो समयके साथ मिट जायेंगे लेकिन बालमन पर लगी चोटें कैसे मिटायेगा समाज।
मां ख्याल रखती थी
अलवर के अस्पताल में भर्ती बालिका के साथ ही उसकी मां भी अस्पताल के बैड पर बैठी है। मां कहती है भैया मैं टीवी पर क्राइम पैट्रोल देखती हूँ..ऐसी घटनाओं से डर लगता था और हमेशा बच्ची का ख्याल रखती थी, बस चप्पल पहनने के लिए अन्दर रह गई और इसी दौरान ये सब….।
तीन दिन पहले भी हुई घटना
तीन मार्च को भी एनईबी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक आठ वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन ये आरोपी वो था जिसके घर कई माह से पीड़ित बालिका टीवी देखने जाती थी। ऐसी घटनाओं को जानकर आप सहज न रहेंगे।
+ There are no comments
Add yours