‘इस बार राजस्थान हारेगा तो सिर्फ और सिर्फ तुमारी वजेसे’
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के लोगों के लिए कई घोषणाऐं की हैं और वो घोषणाऐं राजस्थान के लिए किसी सौगातों से कम नहीं हैं। लेकिन बावजूद उसके सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। एक वक्त था जब वसुन्धरा राजे के खिलाफ कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। खुद मुख्यमंत्री द्वारा किये गये ट्विट पर लोग जमकर लिख रहे हैं। पहले देख लो मुख्यमंत्री ने क्या लिखा और किस तरह के जवाब मिल रहे हैं-
अजय जांगिर के ट्विटर से लिखा जाता है कि ‘आपके इस कार्यकाल में तो राजस्थान आखिरी बैंच पर जाकर बैठ गया है।’ इसी तरह कई यूजर साफ तौर पर लिख रहे हैं कि आगामी सरकार भाजपा की नहीं होगी। शिव कुमार सिंह के अकाउण्ट से लिखा जाता है कि ‘लेकिन दम तो अब निकलने वाला है,5-6 महीने और बचे हैं’। वहीं सुनिल सिंह लिखते हैं ‘आपसे कुछ ना होगा’। ये तब लिखा जा रहा है जब मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाऐं कर दी हैं और राजस्थान को अग्रिम पंक्ति में लाने का दावा किया गया है।
पक्ष करने के साथ मांग भी रख रहे हैं
ऐसा नहीं है कि सभी यूजर मुख्यमंत्री की पोस्ट पर विरोध ही कर रहे हैं काफी यूजर ऐसे भी हैं जो मुख्यमंत्री के पक्ष में लिख रहे हैं और भाजपा के पक्ष में खुलकर लिख रहे हैं लेकिन कुछ यूजर भाजपा का बचाव करते हुए सीदे मुख्यमंत्री को टारगेट कर रहे हैं सिंह बिहेरी के अकाउन्ट से लिखा गया है कि ‘भाजपा का हार के कारण यही बनेगी राजस्थान में’ और गौरव गौधवानी लिखते हैं कि ‘इस बार राजस्थान हारेगा तो सिर्फ और सिर्फ तुमारी वजेसे।’ हां कई यूजर अपनी मांग भी लिख रहे हैं कि ये होना चाहिए था।
क्या घोषणाऐं की हैं मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विधानसभा में घोषणाऐं करते हुए पूरे राजस्थान में राज्यमार्गों पर निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्ति दी है तो आठ हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबलों की घोषणा की बात कही है। किसानों की कर्ज माफी के मामले में सीएम ने लघु और सीमान्त किसान की कैटगरी को पाट दिया है। अभय कमान्ड सैन्टर और पुलिस के लिए गाड़ियां खरीदने तक को पैसा दिया है। अलवर के थानागाजी समेत दो स्थानों को नगरपालिका बनाई है तो राजस्थान में सात कॉलेज खोलने की घोषणा की है। किसानों को वीसीआर के लिए तो एससी-एसटी के उद्यमियों के लिए रिको की ओर से विशेष योजना और ओद्योगिक प्लॉट के लिए किश्तों पर योजना शुरु करने की घोषणा की है।
+ There are no comments
Add yours