हरिया गैंग जिसने एनसीआर में उत्पात मचा रखा है
हरिया गैंग का मुखिया पवन गुर्जर है जिसको हरिया के नाम से ही जाना जाता है। पहले छुटपुट वारदात करते करते नामी बदमाश बन गये। हरियाणा के साथ ही यूपी और राजस्थान के एनसीआर इलाके में अपराधों के सरगना बन गये और लूट व हत्या की वारदातों को अंजाम दिया।
गैंग का वारदात करने का तरीका
हरिया गुर्जर दुर्दान्त अपराधी है तथा अरूण गुर्जर उसका पुराना साथी। हरिया गुर्जर नए-नए लडकों को अपराध की दुनिया से जोडता है। हरिया गुर्जर गैंग के द्वारा अब तक करीब 38 मर्डर,डकैती एवं हाईवे लूट की वारदातें की जा चुकी हैं। हरिया गुर्जर गैंग द्वारा भिवाडी थाना क्षेत्र मे 3-4 माह पूर्व ज्वैलर से लूट की गई थी। गैंग द्वारा स्थानीय व्यक्ति को साथ लेकर पहले व्यापारिक प्रतिष्ठानों की रैकी कराई जाती है तथा ये स्थानीय व्यक्ति को साथ लेकर ही वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात के बाद स्थानीय व्यक्ति की सहायता से मुख्य मार्गों से बचकर गुप्त व कच्चे रास्तों निकलते हैं ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। वारदात करते व्यक्त लोगो मे भय व्याप्त करने के लिए फायरिंग करते हैं।
क्यों दिया वारदात को अंजाम
नीमराणा में गैंग की ओर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। गैंग का मुखिया पवन उर्फ हरिया गुर्जर एवं उसके गैंग के सदस्य इस वारदात में शामील रहे, पवन उर्फ हरिया गुर्जर हरियाणा यूपी और राजस्थान का वांछित कुख्यात बदमाश है। जिसके खिलाफ इन राज्यों मे संगीन धाराओं में करीब 35-40 मुकदमे दर्ज हैं। उक्त गैंग काफी समय से हरियाणा यूपी मे लगातार संगीन अपराध कर रही थी। तीनों ही राज्यों की पुलिस लगातार गैंग के सदस्यों का पीछा करती है। लगातार दौड़भाग के कारणछिपने के स्थान एवं फरारी काटने के लिए पैसे की जरूरीत रहती है। इसलिए वारदात को भी अंजाम देते हैं। नये सदस्यों की भर्ती के लिए भी धन की जरूरत पड़ती है और नई वारदात में उनका इस्तेमाल भी करते हैं।
तीन राज्यों में हैं ईनामी
उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा हरिया गैंग पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित है, हरियाणा पुलिस द्वारा हरिया गैंग पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित है जबकि राजस्थान पुलिस द्वारा हरिया गैंग पर पूर्व में 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित है तथा 50 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा हेतू एसपी की ओर से मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।
हरिया गैंग के सदस्य
01-पवन उर्फ हरिया गुर्जर पुत्र श्री देवेन्द्र जाति गुर्जर निवासी भैसरावली थाना तिगाॅवा हरियाणा
02-अरूण उर्फ निर्भय पुत्र श्री मेहरचन्द उर्फ मेहरू जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी भेैसरवाली थाना तिगाॅवा हरियाणा (पुलिस एनकाउन्टर में मौत)
03-वीरसिंह पुत्र श्री पतराम जाति गुर्जर निवासी तरवाला थाना किशनगढबास जिला अलवर
04-सुखवीर पुत्र श्री पतराम उम्र 40 साल जाति गुर्जर निवासी तरवाला थाना किशनगढबास जिला अलवर
05-सुरेन्द्र पुत्र श्री काशीराम उम्र 50 साल जाति गुर्जर निवासी तरवाला थाना किशनगढबास जिला अलवर
06-पुलिस की अनुसार एक आरोपी नामालूम है।
गैंग का आपराधिक रिकॉर्ड
01-पवन उर्फ हरिया गुर्जर के विरूद्व अलग-अलग राज्यों मे कुल 39 प्रकरण दर्ज हैं।
02-अरूण उर्फ निर्भय हरिया गुर्जर के साथ अधिकांश प्रकरणों में सहयोगी रहा है एवं लगभग 10 प्रकरणों में नामजद आरोपी है।
03-वीरसिंह के विरूद्व 2 प्रकरण दर्ज हैं।
04-सुखवीर का आपराधिक रिकार्ड पुलिस तलाश कर रही है।
05-सुखवीर का आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस तलाश कर रही है।
+ There are no comments
Add yours