विधिक साक्षरता क्लब दिलायेगा कानूनी हक

अलवर जिले में चल रहे हैं विधिक साक्षरता क्लब 


राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानागाजी में विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के पूर्णकालिक सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार जलुथरिया द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट थानागाजी समीक्षा गौतम, नायब तहसीलदार श्री बद्री प्रसाद एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानागाजी अलवर के प्राचार्य श्री मूलचंद आदि उपस्थित रहे।


सभी जानें कानूनी अधिकार और कर्तव्य

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के पूर्णकालिक सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार जलुथरिया ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक साक्षरता क्लब एक माध्यम है जिसके द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थीगण अपनी पढ़ाई के साथ-साथ विधि का ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हैं, प्रत्येक विद्यार्थी को अपने विधिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, जिसके लिए विद्यार्थीगण विधिक साक्षरता क्लब का उपयोग कर सकते हैं।

स्कूल और कॉलेजों को बनाया माध्यम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल और कॉलेज छात्र छात्राओं को विधिक ज्ञान दिया जा रहा है ताकि वे अपने हक और कर्तव्य जान सकें। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानागाजी के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थीगण, तालुका विधिक सेवा समिति थानागाजी के सचिव श्री पूरनचंद, शेखर, तालुका विधिक सेवा समिति थानागाजी अलवर के पैरा लीगल वालंटियर्स आदि उपस्थित रहे।



You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours