मुन्ना भाई बनने चला था, पुलिस ने धर लिया

मुन्ना भाई बनने चला था, पुलिस ने धर लिया


बेरोजगारी के इस दौर में हर युवा नौकरी चाहता है वो भी सरकारी…ऐसे में गैर कानूनी साधनों का उपयोग करना भी गवारा होने लगा है और नैतिक मूल्य ताक पर रख दिये गये हैं। लेकिन ये चालाकी उन्हें सींखचों के पीछे ले जाने को काफी है। बहरोड़ में रीट परीक्षा के दौरान एक युवक ऐसे ही परीक्षकों की आंख में धूल झोंकने की कोशीश कर रहा था तो पुलिस ने धर लिया और अब हवाताल में है। 

कान में ब्लूटूथ लगवाया था

आरोपी छात्र जालोर जिले के सांचोर का रहने वाला रुगनाथ है जो बहरोड़ पीजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुँचा था। लेकिन परीक्षा देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया और थाने पहुँचा दिया गया। पुलिस ने कान से ब्लूटूथ डिवाइस को निकलवाने के लिए चिकित्सकों का भी सहयोग लिया और धारा 420 व आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के भाई और जानकार रमेश की तलाश

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई का एक जानकार रमेश है जिससे 15000 रुपये में ये डिवाइस लगवाई है और परीक्षा में नकल करके पास होना चाहता था। पुलिस अब आरोपी युवक के भाई को लाने सांचौर गई है ताकि आरोपी रमेश को भी ढूंढा जा सके जो पूरे षड़यन्त्र का कर्ता धर्ता भी है और किसी गिरोह में संलिप्त होने की आशंका के घेरे में है। बहरोड़ सीओ जनेश तंवर और थानाधिकारी महावीरसिंह शेखावत ने परीक्षा केन्द्र से ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours