नीमराणा में लुटेरों का साथ देने वाले तीन धर लिये गये हैं
4 फरवरी को शाम करीब साढ़े 6 बजे हथियारबन्द बदमाशों द्वारा नीमराणा के योगेश ज्वैलर्स पर अन्धा-धुन्ध फायरिंग करते हुये दुकान से नगदी व जेवरात लूट कर ले जाने की घटना हुई, घटना के दौरान साहसिक तरीके से विरोध करते हुये योगेश शर्मा, कैलाशचन्द शर्मा, शारदा देवी एवं दामोदर अग्रवाल ने अदम्य साहस का परिचय दिया और बदमाशों से मुकाबला करते हुए एक हथियार छीन लिया। इस दौरान बदमाश फायरिंग कर दो दो लोगों को गोली मार कर फरार हो गये और करीब 30 लाख के सोने-चांदी के आभूषण भी ले गये। पूरे मामले में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हुए और पुलिस थाना नीमराना पर मुकदमा न0 65/18 धारा 394,307 आईपीसी एवं 3/25 आर्मस एक्ट एवं मुकदमा न0 66/18 धारा 392 आईपीसी में दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की थी। आपराधिक सूचना, रिकॉर्ड, टोल प्लाजा रिकार्ड, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई।
हरिया गैंग ने की थी वारदात
हरिया गैंग हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान मे सक्रिय रही है। एक राज्य में वारदात कर दुसरे राज्य मे छुपकर फरारी काटने का फायदा उठाती रही है।
सहयोग करने वाले धरे गये हैं
भिवाड़ी सीओ सिद्धान्त शर्मा, बहरोड़ सीओ जनेश सिंह तॅवर, थानाधिकारी बहरोड महावीर सिह, थानाधिकारी नीमराना हितेश शर्मा, थानाधिकारी चौपानकी सुनील जांगिड़, एसआई उमेश बेनीवाल,एसआई भगवान सहाय, क्यूआरटी व साईक्लोन सैल की टीम का गठन पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश की ओर से किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल आरोपी वीरसिंह व आरोपियों को शरण देने व माल को खुर्द बुर्द करने के सहआरोपी सुखवीर तथा सुरेन्द्र गुर्जर निवासी तरवाला थाना किशनगढबास जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी मुख्य आरोपियों की तलाश में है। एक मुख्य अभियुक्त अरूण उर्फ निर्भय पुत्र मेहरचन्द उर्फ मेहरू जाति गुर्जर निवासी भेैसरवाली थाना तिगाॅवा हरियाणा पुलिस की मुठभेड में मारा जा चुका है।
+ There are no comments
Add yours