नीमराणा में जो गोली मारकर भागा था उसे गोली मार दी गई है

नीमराणा में जो गोली मारकर भागा था उसे गोली मार दी गई है

नीमराणा में लूट की घटना के बाद जिल्लत झेल रही पुलिस को सफलता हाथ लगी है और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। विषेश टीमों द्वारा संदिग्धो के ठिकानो पर लगातार दबिश की कार्रवाई की गई। अलवर पुलिस ने हरियाणा और यूपी पुलिस के साथ मिलकर दुर्दान्त अपराधियो की तलाश में कई स्थानों पर छापामारी की। उक्त गैंग के सम्बन्ध मे बीती रात सूचना मिलने के बाद अलवर राजस्थान पुलिस, सीआईए हरियाणा व यूपी पुलिस की एसटीएफ के द्वारा गैंग के सदस्यों का पीछा किया गया। इस दौरान उक्त गैंग का मुकाबला गाॅव अरूवा छायसा थाना तिगाॅवा हरियाणा मे सीआईए हरियाणा पुलिस से हुआ। जिसमें आमने-सामने की फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान हरिया गैंग के कुख्यात सदस्य बदमाश अरूण गुर्जर को गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई।। उक्त मुठभेड के बाद प्रकरण मे प्रयोग मे ली गई ब्रेजा गाड़ी, दो पिस्टल, एक देशी कटटा, छः नम्बर प्लेट बरामद की हैं। हरिया गैग हरियाणा उतरप्रदेष एवं राजस्थान में सक्रिय रही है।

बदमाश अरुण गुर्जर

कई मामलों में था वांछित

हरिया गुर्जर उर्फ पवन गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाई और अरुण उर्फ निर्भय गैंग का मुख्य सदस्य था। हरिया का राइट हैण्ड बताया जाता है। पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ने की कोशीश की और मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बाकी साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये।

एनकाउन्टर के बाद मौके पर अलवर एसपी और भिवाड़ी सीओ

जहां एनकाउन्टर हुआ

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours