पत्रकार देवेन्द्र यादव को किया गया याद
अलवर में दिवंगत पत्रकार देवेंद्र यादव के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में पत्रकारों और दूसरे विभिन्न सामाजिक लोगों की ओर से 30 यूनिट रक्तदान किया गया। पत्रकार देवेंद्र यादव ने विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों में रहते हुए अपने कार्यकाल में अनेक सामाजिक कार्य किए थे और उन्हीं की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ये रहे मौजूद
इससे पहले भी पत्रकार देवेंद्र यादव स्मृति संस्थान की ओर से समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख रेखा राजू यादव, किशनगढ़ बास से उपप्रधान श्रीकिशन गुप्ता, अखिल राजस्थान पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, एपीआरओ मनोज मेहरा, पत्रकार धर्मेंद्र यादव, विजय यादव, प्रेम पाठक, नरेंद्र जयसवाल, अश्विनी यादव, सुजीत कुमार, मनीष विजय, चंद्रशेखर शर्मा, स्वदेश कपिल राजीव श्रीवास्तव लुभावन जोशी नितिन शर्मा, हेमंत जैमन, तरुण भारद्वाज, गुड्डू गुर्जर, दिनेश शर्मा, पंडित जले सिंह ,विष्णु चावड़ा, रिंकू चौधरी, विवेक प्रधान, सौरव कालरा, राजकुमार गुप्ता, हितेश ठाकुर, नरदेव यादव, लोकेश शर्मा, मयूर गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, चंद्रशेखर कामरा, महेंद्र यादव, डॉक्टर सत्यभान यादव, सत्यवीर यादव, प्रेम पटेल ,जमशेद खान, सलमान खान, वीरेंद्र राठौड़ ,,विवेक जायसवाल, मोहित जैन, कपिल अग्रवाल, नरेश लवानिया, आकाश पाराशर भी मौजूद रहे। इस दौरान युवाओं की ओर से पत्रकार देवेंद्र यादव की याद में सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया गया।
कई वरिष्ठ पत्रकारों ने किया पहली बार रक्तदान
अलवर के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान अन्य साथियों और युवाओं को भी प्रेरित किया गया। इससे पहले भी पत्रकार देवेन्द्र को याद करते हुए संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किये गये हैं।
+ There are no comments
Add yours