लुटेरे भी अब डिजीटल हो गये हैं
अलवर के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने OLX पर कार बेचने का विज्ञापन देकर आंध्र प्रदेश निवासी व्यापारी से लूट की थी। आरोपियों ने षड्यंत्र के साथ OLX पर एक विज्ञापन दिया और एक कार को ढाई लाख रुपए की कीमत बताया। आंध्र प्रदेश निवासी ए मालेश्वर रेड्डी ने कार का सौदा किया और कार लेने अलवर आ पहुंचा। जिसे आरोपी कुशालगढ़ के जंगलों में ले गए । जहां व्यापारी से ढाई लाख रूपये, दो मोबाइल और 3 अंगूठियां लूट ली। मालाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी।
जांच के बाद पुलिस ने कनीराम गुर्जर निवासी माधोगढ़ मालाखेड़ा, मेहताब निवासी कडूकी विजय मंदिर अलवर, राशिद निवासी कैथवाडा भरतपुर, रूपी जाटव निवासी कैथवाडा भरतपुर और अरशद निवासी कैथवाडा भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जमशेद निवासी कैथवाडा, सद्दाम निवासी नगर भरतपुर, आसीन निवासी नगर भरतपुर व अन्य 4-5 साथी आरोपी अभी फरार हैं।
ओएलएक्स पर आंध्रा नम्बर की गाड़ी बताई थी
लुटेरों का शातिर अंदाज देखिये। ओएलएक्स पर गाड़ी की फोटो और डिटेल डाली तो इस बात का ख्याल रखा कि आंध्रप्रदेश का कोई शख्स उसे इसलिए गाड़ी को आंध्रप्रदेश में रजिस्टर्ड कैब बताया गया। पुलिस ने बताया कि राशिद, रूपी और अरसद ने OLX पर आंध्र प्रदेश नम्बर की Swift गाड़ी का विज्ञापन डाला था और जमशेद ने पीड़ित ए मालेश्वर से संपर्क किया था। संपर्क के बाद जमशेद ने कनीराम गुर्जर को पूरा प्लान बताया और वारदात में प्रयोग में ली गई सिम भी जमशेद ने ही उपलब्ध कराई थी। आरोपी जमशेद ने पीड़ित को बुलाया और Bolero गाड़ी में सद्दाम के साथ पीड़ित को रिसीव कर सीधे कुशालगढ़ के जंगलों में ले गए । जहां आरोपी के साथ लूटपाट की गई। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित ने आंध्रप्रदेश का नम्बर और सस्ती गाड़ी लेने के चक्कर में लूट का शिकार हो गया। खास बात ये कि आरोपी किसी खास भाषा के जानकार नहीं हैं। बस अब डिजिटल दुनिया का उपयोग अपने धन्धे में करने लगे हैं। कोशीश करते हैं कि पीड़ित दीर राज्यों का रहने वाला हो ताकि पकड़ में आने की गुंजाइश कम रहे।
+ There are no comments
Add yours