अलवर कैनल क्लब की ओर से हो रहा है आयोजन
अलवर के अपना घर शालीमार में सोसायटी ऑफ कैनल क्लब अलवर की ओर से मेगा डॉग शो का आयोजन हो रहा है। अगर आप डॉग शो देखना चाहते हैं या फिर डॉग की नई नस्लें देखना चाहते हैं तो 24 फरवरी सुबह दस बजे अपना घर शालीमार एक्सटेंशन के पार्क में आ जाइये। यहां 4 चैम्पियनशिप और तीन स्पेशियल्टी सो का आयोजन हो रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस शो में देश के कई राज्यों से डॉग आ रहे हैं। अब ये नत कहना कि आखिर कुत्ते को लेकर लोग दूसरे राज्यों में क्यों जाते हैं। दरअसल ये शोक है ठीक इसी तरह जैसे किसी को महंगी गाड़ी का होता है तो किसी को कपड़ों का।
बेल्जियम से आयेंगे जज
ये एक डॉग शो होगा जिसमें बेल्जियम से मिशल मिगनोलेट आ रहे हैं । ये जनाब कुत्तों को जज करते हैं यानि कौनसा कुत्ता ज्यादा अच्छा है। इसी तरह से कैनल क्लब ऑफ इण्डिया के सचिव सीवी सुदर्शन, हैदराबाद से मोहम्मद मुनीरबिनजंग समेत कई दूसरे जज भी होंगे जो इस डॉग शो में निर्णायक बनने वाले हैं। हां ये सब आपके गली-मोहल्ले वाले कुत्ते नहीं हैं कहीं आप भी रस्सी बांधकर ले पहुँचो। इसके लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन होता है और डॉग को चिप लगी होती है जिससे ये चैक कर सकते हैं कि कुत्ते का मां-बाप कौन था कौनसे खानदान से पैदा हुआ है…हाँ इन डॉग्स को कुत्ता कहना बेइज्जत करना है।
जर्मन शेफर्ड,लेब्राडोर,रोटवेलर
दो दिन तक चलने वाले इस शो में ऊपर लिखी तीन ब्रीड के साथ ही एक ऑल ब्रीड का शो भी होगा। चार रिंग में 700 से ज्यादा डॉग्स देखने को मिलेंगे। शहर में कई होटल जो पैट फ्रैन्डली हैं उनमें इन डॉग्स के साथ उनके मालिक भी ठहरेंगे। कई इण्डियन ब्रीड भी यहां देखने को मिलेंगी जिनमें छिपापेरी,मडोल हाउण्डस,रामपुर हाउण्डस और कैरावान भी हैं। सबसे बड़ा आकर्षण एक जर्मन ट्रैनर हैं जो ट्रेन्ड डॉग के करतब दिखायेंगे।
+ There are no comments
Add yours