1827066 लोग मिलकर चुनेंगे एक सांसद

जान लो आठ विधानसभाओं में कितने वोट हैं और कितने बूथ हैं




अलवर लोकसभा उपचुनाव में जिले की 11 में से आठ विधानसभा सीटें शामिल हैं। जहां के कुल 18 लाख 27 हजार 66 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन जिला प्रशासन की ओर से किया जा चुका है। आगामी दस जनवरी तक भी नाम जो़ड़े जा सकेंगे। अलवर जिले में कुल 1979 बूथ हैं जहां मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां बनाने के लिए मशक्कत शुरु हो चुकी है और जिला कलक्टर राजन विशाल ने अलग अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। आठ विधानसभाओं में वोटों और बूथों की संख्या इस तरह से है-

अलवर शहर में सबसे ज्यादा मतदाता

सभी आठ विधानसभाओं में से अलवर शहर में सबसे ज्यादा मतदाता हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 8488 सर्विस मतदाता हैं, मुण्डावर में सबसे ज्यादा सर्विस मतदाता है और अलवर ग्रामीण में सबसे ज्यादा महिला सर्विस मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में सबसे कम मतदाता वाली विधानसभा बहरोड़ है। इस बार मतदाताओं को वीवीपैट की सुविधा भी मिलेगी जिससे खुद का मत कहां जा रहा है ये मतदाता देख सकेंगे।


डाक मतपत्र से वोट डाल सकेंगे सर्विस मतदाता

सर्विस मतदाता डाक मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे। जिला कलक्टर ने युवाओं से मत का प्रयोग करने की अपील करते हुए लोकतनत्र में भूमिका निभाने के लिए एकजुट होने को कहा है। उम्मीद है कि एनसीआर क्षेत्र में आने वाले अलवर के लोग अच्छा वोटिंग प्रतिशत दिखायेंगे। चुनाव के दिन 29 जनवरी को अलवर क्षेत्र के सभी उ्द्योगों में भी अवकाश रहेगा।


You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours