सेना में जाने का जोश बरकरार है

तीन जिलों के युवाओं के लिए 5 से 14 जनवरी तक चलेगी भर्ती



अलवर में 5 जनवरी से सेना की भर्ती रैली का आयोजन शुरू होगा। जो आगामी 14 जनवरी तक चलेगी। इंदिरा गांधी स्टेडियम में 11 जनवरी तक दौड़ और फिजिकल टेस्ट आयोजित होंगे तथा 14 जनवरी तक मेडिकल और डॉक्यूमेंटेशन का काम किया जाएगा। 5 से 9 जनवरी तक अलवर की विभिन्न तहसीलों के युवा दौड़ में भाग लेंगे तो 10 और 11 जनवरी को सवाई माधोपुर और दौसा जिले के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे। 


47555 ने कराया रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 47755 अभ्यर्थियों रजिस्ट्रेशन कराया है। करीब 7000 अभ्यर्थी प्रतिदिन दौड़ लगाएंगे, एक बेच में 250 अभ्यर्थी होंगे । स्टेडियम में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में रिसेप्शन पर प्रवेश पत्र का बारकोड स्कैन किया जाएगा और ट्रेड वॉइज ग्रुप बनाए जाएंगे । रात 2 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रवेश शुरू होगा और 4 बजे से दौड़ शुरू होगी। 7 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भर्ती अधिकारी कर्नल मोहनीश ने कहा कि फर्जी भर्ती कराने वालों से अभ्यर्थियों को सावधान रहना चाहिए। पहले दिन कोटकासिम और अलवर तहसील के युवा सेना भर्ती रैली में दौड़ लगायेंगे।



You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours