भेड़िये की मौजूदगी सरिस्का के लिए अच्छी बात है
बाघ परियोजना सरिस्का की सदर रेंज में भेड़िया दिखाई दिया है। यह पहली बार है जब सरिस्का में भेड़िया दिखा है। भेड़िए की फोटो 10 दिसंबर को जंगल में लगे एक कैमरे में कैद हुई है। जो काली घाटी इलाके के जंगल में लगा था। सरिस्का में भेड़िया के होने ने सभी को चौंका दिया है। क्योंकि सरिस्का बाघ परियोजना बनने के बाद यह पहली बार है । जब यहां के जंगल में भेड़िए की मौजूदगी का पता लगा।
वन्यजीव गणना के दौरान नही लगा पता
15 से 22 दिसंबर तक सरिस्का में वन्य जीव गणना चली थी। लेकिन गणना के दौरान भेड़िए की मौजूदगी का कोई पता नहीं लग सका था । वन विभाग की ओर से भेड़िए की टेरिटरी को तलाशा जा रहा है। वन कर्मियों की मॉनिटरिंग बढ़ाई गई है। सरिस्का के डीएफओ बालाजी करी ने कहा कि सरिस्का बाघ परियोजना में अब तक भेड़िए की मौजूदगी के कोई संकेत नहीं मिलते थे। लेकिन फोटो सामने आने के बाद दूसरे भेड़ियों की मौजूदगी भी पता लगाई जा रही है और जिस इलाके में भेड़िये की फोटो देखी है। वहां स्पेशली कर्मचारी लगाए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours