अलवर के सरिस्का में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है
अलवर में सरिस्का बाघ अभयारण्य में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण इस बात का कि कैसे शिकारियों को पकड़े और कैसे न्यायालय में उनको सजा दिलायें। बात ये है कि सरिस्का में शिकारी जानवरों का शिकार कर लेते हैं। गिरफ्तार भी कर लिये जाते हैं लेकिन फिर कोर्ट में छूट जाते हैं।
एक्सपर्ट एस के सिंह ने दिया प्रशिक्षण
2 दिन तक सरिस्का में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें सरिस्का के 60 कर्मचारियों-अधिकारियों ने शिरकत की। वनगार्ड,वनपाल, रेंजर और एसीएफ भी हैं । पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और 2 माह बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण होगा।
कैसे करें सबूत एकत्रित
कार्यशाला में एक्सपर्ट एसके सिंह ने सिखाया कि शिकार की वारदात के मामले में कैसे सबूत एकत्रित करें और कैसे आरोपियों की पहचान के बाद रिकॉर्ड तैयार करें ताकि कोर्ट में आरोपी अपने आप को निर्दोष साबित न कर सके। कार्यशाला में सरिस्का के सीसीएफ गोविन्द सागर भारद्वाज,डीएफओ बालाजी करी भी मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours