सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में डट गये हैं
अलवर लोकसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया। अब यह साफ हो गया कि चुनाव मैदान में कौन-कौन महारथी बचे हैं ।
किस-किस ने उम्मीदवारी वापस ले ली
कांग्रेस के समर्थन में बेरोजगार महासंघ से चुनाव लड़ने वाले उपेन यादव और अल्पसंख्यक के नाम पर चुनाव लड़ रहे शादी खां ने नामांकन वापस ले लिया। वहीं भाजपा के समर्थन में निर्दलीय नामांकन भरने वाले अश्विनी भारद्वाज ने अपना नामांकन वापस ले लिया तो किसान महापंचायत से किसानों की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ने वाले रामपाल जाट ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है। रामपाल जाट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से उसकी बात हुई है। सचिन पायलट और सीएमओ से बातचीत के बाद किसानों की समस्याओं पर आश्वासन मिला है उसके बाद ही नामांकन वापस लिया है।
मैदान में कुल 11 प्रत्याशी रह गए हैं-किसके क्या हैं सिम्बल
कांग्रेस से डॉक्टर करण सिंह यादव मैदान में है, भाजपा से डॉक्टर जसवंत सिंह यादव मैदान में है, चमन लाल निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं जिन्हें बाल्टी चुनाव चिन्ह मिला है। रामनाथ भी निर्दलीय है जिन्हें घड़ी चुनाव चिन्ह मिला है। अमित निर्दलीय है जिन्हें सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह मिला है। निर्दलीय आनंद को हीरा चुनाव चिन्ह मिला है। निर्दलीय के रूप में ही मैदान में डट रहे इब्राहिम को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह मिला है। निर्दलीय खेमराज को स्टेथोस्कोप चुनाव चिन्ह मिला है। निर्दलीय जमालुद्दीन को अलमारी और निर्दलीय जसवंत सिंह को ऑटो-रिक्शा चुनाव चिन्ह मिला है वहीं निर्दलीय दया सिंह बल्ले पर वोट देने की अपील करते नजर आयेंगे। रिटर्निंग अधिकारी राजन विशाल ने सभी प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किए।
+ There are no comments
Add yours