इस प्रेम को क्या नाम दोगे

कुए में कूदे प्रेमी की जान बची, प्रेमिका की मौत

अलवर के नीमराणा थाना क्षेत्र के गांव खोहर बसई में एक कुए में शव पड़ा होने की सूचना ने ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को भी दौड़ा दिया। कोहरे की इस सुबह में कुए में झांककर देखना मुश्किल हो रहा था। बाद में एक युवक और विवाहिता के लापता होने की की सूचना इस घटना से जोड़ दी गई। यही मानकर शव निकालने की कोशिश शुरु हुई जो बाद में सच निकला। सविता और हिम्मत दोनों एक ही गांव के थे और पिछले काफी समय से दोनों में अवैध सम्बन्ध बताये जाते हैं। 35 वर्षीय सविता दो बच्चों की मां थी और 22 वर्षीय हिम्मत अविवाहित था। 

पहले भी भाग चुकी थी मृतका

मृतका सविता 2008 में भी किसी अन्य प्रेमी के साथ फरार हो गई थी लेकिन बद में परिजनों ने ढूंढ लिया था। सविता का पति मजदूरी का काम करके पेट पालता है और पति से मृतका की कई बार कहासुनी भी हो गई थी। बाद में हिम्मत के साथ अवैध सम्बन्ध हो गये और पिछले तीन दिन से दोनों अपने अपने घर से गायब थे।


जहरीला पदार्थ के सेवन कर कुए में कूदे

दोनों ने पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया और फिर सूखे कुए में छलांग लगा दी। कुए से जब दोनों का शव बाहर निकाला गया तो महिला की मौत हो चुकी थी जबकि युवक की सांसे चल रही थी। जिसे बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर शाम अलवर रैफर कर दिया गया।


मृतका के पति ने दी रिपोर्ट

मृतका के पति ने नीमराणा थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें पत्नी को युवक द्वारा भगा ले जाने और फिर कुए में मृत मिलने की रिपोर्ट दी गई है। अस्पताल में भर्ती युवक के खिलाफ 3 एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours