अब वोट डालने के बाद देख सकते हो किसको गया है
अलवर उपचुनाव में कुल 25 दिन शेष हैं और राजनीतिक दलों ने वोटरों में सेंध लगाना शुरु कर दिया है। कांग्रेस के प्रत्याशी डा. करणसिंह यादव चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो भाजपा से नाम घोषित नहीं हुआ है लेकिन डा. जसवन्त यादव चुनाव प्रचार अभियान छेड़े हुए हैं। प्रशासन ने भी चुनावों की तैयारियां कर ली हैं। अलवर में पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा।
6 सैकेण्ड के लिए दिखेगा वोट
हिमाचल और लखनऊ से आ गई है मशीनें
अलवर में उपचुनाव के लिए हिमाचल और लखनऊ से वीवीपैट मशीनें आ चुकी हैं साथ ही ईवीएम मशीनें बैंगलोर से भी आई हैं। कुल 2920 वीवीपैट और 3000 बैलेट युनिट व 2600 कंट्रोल युनिट पहुँच चुकी हैं जिनकी प्रथम लेवल चैकिंग की जा रही है। दस इंजिनियर अलवर आये हैं जो इनकी जांच कर रहे हैं। 6 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से राजनीतिक पार्टियों और पत्रकारों को वीवीपैट की प्रक्रिया समझाई जायेगी और जल्द ही लोकसभा क्षेत्र में वोटरों के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
+ There are no comments
Add yours