मंत्री टीवी स्क्रीन से लगे रहे, भाषण खत्म हो गया

नहीं हो सकी बहरोड़ को जिला बनाने की घोषणा



अलवर के बहरोड़ को जिला बनाने की घोषणा का इन्तजार ही रहा। बीते दिन केबिनेट की बैठक के बाद राजनीतिक सूत्रों ने प्रदेश में पांच नये जिलों की घोषणा होने की बात कही थी और भाजपा को इसका राजनीतिक लाभ भी मिलना था। उन पांच जगहों में से एक अलवर का बहरोड़ भी था। लेकिन झुंझुनू में मुख्यमंत्री का भाषण खत्म हो गया और लोगों का इन्तजार खत्म नहीं हुआ। बहरोड़ से विधायक और मंत्री डा. जसवन्त यादव भी घोषणा को लेकर आश्वस्त थे।


टकटकी लगाकर बैठे थे डॉ जसवन्त यादव

जब झुंझुनू में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का भाषण चल रहा था तो  श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवन्त यादव अपने समर्थकों के साथ टीवी के सामने बैठे रहे। लगातार टीवी पर घोषणा को लेकर उत्सुकता बनी रही और समर्थकों ने खुशी मनाने की तैयारी भी कर रखी थी लेकिन घोषणा ही नहीं हुई। 

किस कारण से रुकी घोषणा

सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में नये जिले बनाने पर मुहर लग गई थी लेकिन ऐन वक्त पर घोषणा नहीं हो सकी। मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने तो भाषण के दौरान जिलों की घोषणा होने की बात मीडिया को भी कही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी क्षेत्र विशेष के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री को आपत्ति जताई गई थी और इसी लिए शायद घोषणा को स्थगित कर दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours