घायल अस्पताल में भर्ती,पुलिस जांच में जुटी
अलवर में एक मंत्री ऐसे हैं जो खुद जितने सहज हैं बेटे उतने ही विवाद खड़े करते हैं। थानागाजी से विधायक और जीएडी मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटे पर पहले भी आरोप लग चुके हैं लेकिन इस बार के आरोप ज्यादा गम्भीर हैं। शाहपुर गांव के रहने वाले सतीश यादव ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि बेटे के अपहरण और मारपीट की सूचना पर वह मंत्री के घर पहुँचा और सामने बने कमरे से अपने बेटे को आजाद कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अस्पताल में ही मेडिकल का पर्चा भरा, शिवाजी पार्क थानाधिकारी विनोद सांवरिया ने अभी कुछ कहने से मना कर दिया है।
घर से उठाकर ले जाने का आरोप
लिखित शिकायत में पीड़ित के पिता ने कहा कि बेटा किराये पर रहता है और वहीं से आरोपी उठाकर ले गये। जहां मारपीट की और शरीर के साथ ही सिर में भी चोट के निशान हैं। उठाकर ले जाने का कारण पूछने पर कहा कि साथी लड़कों के साथ पहले कोई विवाद हुआ था।
कांग्रेस नेता भी पहुँचे, निष्पक्ष जांच की मांग
घटना के बाद घायल को सामान्य अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली भी पहुँचे और पुलिस के आलाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की बात कही।
घायल जा चुका है जेल
घायल तेजसिंह पहले छात्र जीवन में एक झगड़े के चलते जेल की हवा खा चुका है।
+ There are no comments
Add yours