बेटे-पोते ने नाम नहीं किया हत्या कर दी

जिसने जमीन खरीदी उसी जमीन के झगड़े में उसकी अपनों ने हत्या कर दी

उसने अपनी पीढ़ियों के लिए जमीन और प्लॉट खरीदे थे ताकि उसकी पीढ़ियां न केवल उसका सहारा रहें बल्कि वो सम्पत्ति पीढ़ियों का भी सहारा बन सके। एक बेटे को शिक्षक भी बनाया था ताकि वह परिवार में शिक्षा का उजियारा फैला सके। लेकिन उसका सोचना गलत हो गया और अपने ही बेटे और पोते की लाठी से मारा गया।

अलवर के पड़ीसल गांव की घटना

सदर थाना क्षेत्र का पड़ीसल गांव, यहां मांढण थाना क्षेत्र के गांव डूमरोली में रहने वाला उदमीराम अपने परिवार के साथ आकर बसा था। दो बेटे जिनका नाम भी कृष्ण और दयाराम रखा था। साथ रहते थे। बाद में कृष्ण सरकारी शिक्षक हो गया तो अपने परिवार के साथ अलवर शहर में रहने लगा। पड़ीसल में एक प्लॉट में रास्ता निकालने को लेकर कृष्ण और दयाराम का विवाद हो गया। आज से पहले भी दोनों  में झगड़ा हो गया था लेकिन आज ये झगड़ा उदमीराम की मौत लेकर आया। शिक्षक बेटे कृष्ण और उसके छोटे बेटे पर हत्या करने का आरोप है। 

दयाराम अस्पताल में भर्ती है

उदमीराम का बेटा दयाराम अलवर अस्पताल में उपचााराधीन है और दयाराम के बेटे को भी सिर में चोट लगी है। सदर थाना पुलिस ने परिजनों को बुलाया है और घटनाक्रम पूछकर पुलुसिया कार्रवाई में जुट गई है। लेकिन ये घटना कई सवाल खड़े कर रही है। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours