हाई सिक्योरिटी जेल से वसूली का खेल
बहरोड़ पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है जिसमें अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बैठकर बहरोड़ में अवैध वसूली करने का खेल सामने आया है। हाई सिक्योरिटी जेल में बंद सुनील उर्फ लीडर मोबाइल का उपयोग कर बहरोड़ के व्यापारियों एवं प्रॉपर्टी डीलरों को धमकी देकर पैसे की मांग करता है और अपने भाई के माध्यम से उन पैसों की अवैध वसूली करवाता है। बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के बावल निवासी शूटर सुनील उर्फ लीडर के भाई राजेश पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। बहरोड़ थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी जिसके बाद प्राथमिक जांच में सूचना सही निकली और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को अलवर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमान्ड पर सौंपा है।
जेल से ही चलाता है गिरोह
वर्ष 2014 में दीपावली के दिन बहरोड़ के पार्षद त्रिलोकचंद की गोली मारकर हत्या करने वाला सुनील उर्फ लीडर अभी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। खास बात ये कि जेल से ही मोबाइल पर व्यापारियों, प्रॉपर्टी डीलर एवं जनप्रतिनिधियों को धमकी देकर पैसे की मांग करता है और इस काम में उसका भाई अवैध वसूली करने जाता है। पुलिस प्रतिमाह लाखों रुपए की अवैध वसूली करने की संभावना जता रही है। हालांकि पीसी रिमांड के बाद ही आरोपी से खुलासे होने की संभावना है। अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में सुरक्षा चूक को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बहरोड़ पुलिस का ये खुलासा अजमेर जेल प्रशासन के लिए चौंकाने वाला है।
Attachments area
+ There are no comments
Add yours