केटीपीएल फर्म के खिलाफ एफआईआर के आदेश

रैण्डोक्स बायो कैमिस्ट्री जांच मशीन के उपकरण चोरी

अलवर जिला कलक्टर राजन विशाल ने उपकरण चोरी के मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को मामला दर्ज कराने के निर्देश दे दिये हैं। मेडीकल रिलिफ सोसायटी की बैठक में पीएमओ डा. भगवान सहाय द्वारा उपकरण चोरी होने की बात कही गई थी।


तीनों अस्पताल इन्टरकॉम से जुड़ेंगे, सीसीटीवी लगेंगे

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान कुच निर्देश दिये जिसमें वो जरूरी चीजें भी ती जो बहुत पहले हो जानी चाहिए थी लेकिन नहीं हो सकी हैं। सामान्य अस्पताल,जनाना अस्पताल और शिशु अस्पताल को इन्टरकॉम से जोड़ने के के निर्देश दिये हैं। अस्पतालों में पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे लगाने, नर्सिंग स्टॉफ के पद बढ़ाने,दवा खरीद करने और अस्पताल के आसपास का अतिक्रमण हटाने के निर्देश बी दिये हैं।महिला अस्पताल में दिव्यांगों के लिए शौचालय बनाने, एमसीएच युनिट के लिए 200 केवी का जनरेटर लगाने और बालिका स्कूलों में सैनेटरी वैंडिंग मशीन सुचारु करने के निर्देश दिये हैं।

स्टॉफ क्वार्टर्स में नहीं आता है पानी

कलक्टर अलवर अस्पताल में पहुँचे तो स्टॉफ के सदस्यों ने अपनी समस्याऐं भी रखी। इस दौरान उन्होंने पिछले ढाई साल से पानी नहीं मिलने की बात कही। स्टॉफ के द्वारा पानी नहीं मिलने के बावजूद बिल बदस्तूर भरा जा रहा है। ऐसे में कलक्टर ने अधिकारियों को स्टॉफ निवास के लिए नई पेयजल लाइन डालने और एक बोरिंग करने के निर्देश दिये। पर मुश्किल ये है कि जमीन में पानी ही नहीं है तो बोरिंग का क्या करेंगे। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours