पुलिस-गौतस्करों में हुई मुठभेड़ में एक की मौत
पिछले कई दिनों से लापरवाही का आरोप झेल रही पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। गौ तस्करों से आमना-सामना किया है और अलवर में हुई इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर की जान चली गई है। घटना 6-7 दिसंबर की रात की है। करीब एक बजे बाद पुलिस को गौ तस्करों के शहर में होने की सूचना मिली थी। नाकेबंदी को कड़ी की गई और इस बार वह नहीं हुआ जो पिछली बार हुआ था।
किस तरह हुई घटना
शहर में गाय उठा रहे गौ तस्करों को ढूंढ लिया गया। सिग्मा की ओर से सिग्नल दिए गए। पुलिस कंट्रोल रूम की सचना के बाद अलग-अलग टीमें शहर के मुख्य रास्तों पर तैनात हो गई। सभी को सतर्क रहने की हिदायत पुलिस के आला अधिकारी की ओर से दी गई । SP राहुल प्रकाश खुद मामले की मॉनिटरिंग करने लगे। लेकिन दो जगह पुलिस मात खाते-खाते बच गई। इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास से 3 गायों को टाटा 407 गाड़ी में डालने के बाद प्रताप ऑडिटोरियम के पास तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस संभल पाती इससे पहले निकल गए, मोती डूंगरी से एसएमडी के बीच फिर पुलिस पर फायरिंग की गई। यहां भी पुलिस जान बचा पाई। काली मोरी के नए बने पुलिया के ऊपर से गुजरने के बाद आगे भी पुलिस की टीम तैनात थी। यहां पहले ही मैसेज कर दिया गया था- गौ तस्कर फायरिंग कर रहे हैं इसलिए जान बचाते हुए उन्हें रोकना है। यहां पुलिस टीम और गौ तस्करों में फिर फायरिंग हुई लेकिन इस बार गौ तस्कर मात खा गए। पुलिस की 2 गोलियां एक तस्कर के चेहरे पर लगी, चेहरे के निचले हिस्से पर गोलियां लगने से गाड़ी में ही उसकी मौत हो गई। करीब 400 मीटर से ज्यादा चलने के बाद एक टी पॉइंट पर गाड़ी को छोड़कर बाकी गो तस्कर फरार हो गए। पुलिस को गाड़ी में शव के साथ कई और चीजें मिली।
देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद
गाड़ी में मृतक गौ तस्कर के पास एक देसी पिस्टल जिसमें दो कारतूस भरे थे, दो अन्य भरे हुए कारतूस गाड़ी में और दो खाली कारतूस भी मिले हैं। मृतक की जेब से एक मोबाइल मिला है। गाड़ी में मिनरल वाटर की बोतल मिली हैं और गाड़ी के केबिन से पिछले हिस्से में पत्थर भी रखे थे जो पीछा करने वालों पर फेंकने के काम आते थे।
गौ तस्कर की हो गई पहचान
मृतक गौ तस्कर हरियाणा के नूंह का निवासी था। सालाखेडी गांव का यह लड़का अपने कई साथियों के साथ गौ तस्करी में लिप्त था। पिछले कई दिनों से अलवर शहर में गायों को उठाकर ले जाने की वारदात को यह पूरी टीम अंजाम दे रही थी।
पांच में से एक गाय की हो गई मौत
गौ तस्करों की ओर से दो गाय झंकार होटल के पास से उठाई गई। 3 गायों को इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास से, इस तरह 5 गायों को लेकर गौ तस्कर भाग रहे थे। गायों को बुरी तरह से बांधा हुआ था, खून निकल रहे थे और जब उन्हें गौशाला भेजा जा रहा था तो एक गाय की मौत भी हो गई। सभी चार गायों को स्टेशन रोड स्थित गौशाला में रखा गया है। रात्रि में ही पशु चिकित्सक, डॉग स्क्वायड और एफएसएल को पुलिस ने मौके पर ही बुलवा लिया था। एफएसएल टीम ने मौके पर जांच की है। डॉग स्क्वायड ने भी गौ तस्करों के भागने का रास्ता पहचाना है और अभी जयपुर से भी जांच के लिए टीम पहुंच चुकी है।
एडीएम महेंद्र मीणा करेंगे मजिस्ट्रेट जांच
जिला कलेक्टर राजन विशाल ने एनकाउंटर के मामले की पूरी जांच एडीएम महेंद्र मीणा को सौंपी है। रात्री में ही मौके पर पहुँचे जिला कलक्टर राजन विशाल ने महेंद्र मीणा जो अलवर शहर के अतिरिक्त जिला कलक्टर हैं उन्हें पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच करने के आदेश दिये हैं।
+ There are no comments
Add yours