आईएएस ओपी यादव के पिता का निधन
आईएएस ओपी यादव के पिता सरपंच सदानन्द यादव का 5 नवम्बर को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। सदानन्द यादव 80 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से तबीयत नासाज होने के कारण जयपुर में ईलाज ले रहे थे। आज रेवाड़ी के पास पैतृक गांव आशियाकी गोरावास में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
परिवार का स्थानीय राजनीति से नाता
ओपी यादव के दादा कप्तान गोपाल सिंह सेना से रिटायर हुए और सरपंच चुना गये थे। इनकी दादी पार्वती देवी भी सरपंच चुनी गई। ये परम्परा आगे भी जारी रही और इनके पिता सदानन्द यादव सरपंच चुने गये, फिर मां रामपति देवी भी सरपंच चुनी गई। ओपी यादव अकेले आईएएस हैं जिनकी दो पीढ़ियां लगातार सरपंच पद पर रही। खुद ओपी यादव को लेकर अलवर से लोकसभा उपचुनाव लड़ाने के कयास लगाये जा रहे हैं। हालांकि यादव ने राजनीति में जाने की अनिच्छा जाहिर की थी।
12 दिन तक रहेगा शोक
आईएएस ओपी यादव के पैतृक गांव में ही 12 दिन तक शोक बैठक रहेगी। 12 और 13 नवम्बर को जयपुर स्थित निवास पर भी शोक बैठक की जायेगी। अंतिम संस्कार में अलवर , राजस्थान और हरियाणा से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आईएएस ओपी यादव के एक भाई और तीन बहनें भी हैं। ओपी यादव को इनके पिता ओमी कहकर बुलाते थे। खुद ने 1958 में राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं के लिए साक्षात्कार दिया था लेकिन बेटे को भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए तैयार किया।
+ There are no comments
Add yours