8 बजे बाद दारू चाहिए तो ये तरीका जान लो

पुलिस और प्रशासन को ठेंगा दिखाकर ऐसे मिल जाती है शराब

अलवर के बहरोड़ से अगर आप निकल रहे हैं और 8 बज चुके हैं लेकिन शराब पीन के मन है तो शराब पाने के तरीका जान लीजिए। हम शराब बेचने वालों प्रचार नहीं कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें के पुलिस और कानून को ताक पर रखकर शराब बेचने वाले लोग इतने बेपरवाह हैं कि मुख्य चौराहे और सड़क पर बनी दुकान से सीधे ही शराब बेच रहे हैं। 

ताला लगी दुकान से कैसे बाहर आती है शराब

दुकान पर ताला लगा है लेकिन बाहर से आप एक आवाज लगाओ और शराब की बोतल या आधी बोतल के पैसे अन्दर घुसा दो। पैसे लेते ही हाथों हाथ शटर के नीचे से बाहर की ओर शराब खिसक कर आ जायेगी। हां आप जब तक विरोध नहीं करो, मामले में पूरी ईमानदारी बरती जाती है। पैसा अन्दर गया है तो शराब बाहर जरूर आयेगी।

क्या है कानून

राजस्थान प्रदेश में आठ बजे बाद शराब की बिक्री बन्द है और शराब बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज होता है। जब विक्रेता लाइसेन्सी हो और दुकान से ही शराब बेच रहा हो तो मामला और गम्भीर हो जाता है। लेकिन पुलिस या आबकारी की मिलिभगत से ये काम खूब चल रहा है। अब शराब पाने की कला जानने के लिए ये पूरा विडियो देख लिजिए-

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours