8 नवम्बर को खैरथल नहीं, 9 को बहरोड़ आयेंगी सीएम
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का अलवर में जनसंवाद का कार्यक्रम फिर बदल गया है। मुख्यमंत्री का 8 नवम्बर को किशनगढ़बास विधानसभा में सर्वजातीय प्रतिनिधियों से जनसंवाद का कार्यक्रम था लेकिन अब राजे 8 को दिल्ली रहेंगी और 9 नवम्बर को सीधे ही बहरोड़ में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी।
मतदाताओं की नब्ज जानने आ रही हैं सीएम
अलवर में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की नब्ज जानने के लिए सीएम ने जनसंवाद का कार्यक्रम तय किया था। जिसमें पहले 7 नवम्बर को तिजारा और 8 को खैरथल का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन अब दोनों कार्यक्रम स्थगित हो गये हैं। मुख्यमंत्री 9 को बहरोड़ के ग्रांड हीरा रिसोर्ट, 10 को अलवर ग्रामीण विधानसभा के अलवर रिसोर्ट, 11 को अलवर शहर विधानसभा के सागर रिसोर्ट, 13 को रामगढ़ और 14 को राजगढ़ में विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक और सर्वजातीय प्रतिनिधियों से जनसंवाद करेंगी।
अधिकारियों से मौके पर समस्या का निस्तारण
समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों को भी साथ रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री लोगों को ये विश्वास दिलाने की कोशीश में है कि वो उनके लिए काम कर रही हैं और चिंतित है।
+ There are no comments
Add yours