अलवर के बहरोड़ आबकारी पुलिस की कार्रवाई
बहरोड़ आबकारी पुलिस ने शाहजहांपुर चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ मार्का की अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। आबकारी पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक में करीब 25 लाख रुपए की शराब बताई जा रही है। थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर चेक पोस्ट पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गुजरात चुनाव ले लिए जा रही थी शराब
तस्करों से पूछताछ में ट्रक को चंडीगढ़ से गुजरात ले जाना बताया गया। संभावना जताई जा रही है कि यह शराब गुजरात चुनाव के दौरान उपयोग की जानी थी। शराब उतारने की कार्रवाई बहरोड़ आबकारी पुलिस थाने पर की गई।
ट्रक में आलू की बोरियों में छिपे थी शराब
तश्करों ने शराब को छुपाने के लिए नया तरीका निकाला और आलू की बोरियों के नीचे विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की शराब छुपाकर तस्करी कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी विभाग की ओर से अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि गुजरात चुनाव में शराब की तश्करी रोकी जा सके।
+ There are no comments
Add yours