वो माँ जिसने अपने दो मासूमों की हत्या कर दी
उस हत्यारिन का कबूलनामा सुनिये, जिसने अपने ही दो मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी ने बच्चों को अपनाने से इन्कार किया था और वो हत्यारी पति को छोड़कर प्रेमी के साथ अपनी हवस पूरी करना चाहती थी …जी हां….हवस। इसे इश्क कदापी नहीं कह सकते। पत्नी दुाराचारी हो सकती है लेकिन यहां माता ही कुमाता हो गई। हवस ने उसे इतना गिरा दिया कि अपने ही बच्चों की हत्या कर दी। हालांकि अब प्रेमी के साथ पुलिस की गिरफ्त में है।
प्रेमी समयदीन के साथ पुलिस गिरफ्त में मुनफिदा |
हत्या के बाद कपड़े धोये,जेठानी से बातचीत की
मुनफिदा… दोनों बच्चों की हत्या के बाद इस पत्थरदिल ने पहले तो कपड़े धोये और फिर जेठानी के साथ बात करती रही ताकि कोई उस पर शक नहीं करे। जब वापस लौटी तो बच्चे का मुंह खुला देखकर झूठी चित्कार की। दोनों बच्चों को नींद मे नहीं मौत की नींद में सुलाया गया था।
पहले बेटी को फिर बेटे को मारा
अपनी ही कोख से जन्म देने वाली माँ ने जब ये ठान लिया कि प्रेमी के साथ जाने के लिए वह दोनों बच्चों को ठिकाने लगायेगी तो पहले दोनों को नहलाया, कपड़े पहनाये और फिर चारपाई पर सुला दिया। दोनों बच्चों के सो जाने के बाद पहले तो बेटी का गला दबाया और फिर बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी।
+ There are no comments
Add yours