सीएम की समीक्षा में क्या मिला

जनसंवाद से माहौल बदलने की जुगत

भाजपा अलवर का उपचुनाव जीतना चाहती है और जनसंवाद के माध्यम से माहौल को पक्ष में करना चाहती है। समीक्षा बैठक और अधिकारियों को काम जल्द करने के निर्देश दिये हैं ताकि काम हों तो लोगों को जनसंवाद की उपयोगिता समझ आये। इस बैठक में नोन फिजीबल और लोंग टर्म पॉलिसी को लेकर सबसे ज्यादा जोर रहा। कुछ फैसले अगले आम चुनाव में नजर आ सकते हैं।


वो काम जिनकी मंजूरी इस बैठक में दी गई

अलवर ग्रामीण विधानसभा में 150 लाख की करौली पेयजल योजना
189 लाख की बडेर पेयजल योजना
57.39 लाख की बालेटा गांव की पोयजल योजना
साठ-साठ लाख से केसरपुर और डहरा में गौरव पथ बनाने के आदेश जारी
मुंडावर के पदमाडाकलां में 19.43 लाख की पेयजल योजना स्वीकृत
खैरथल से पेहल पंचायत तक सड़क बनाने की आदेश जारी
राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में चिमरावली से कठूमर, माचाडी से रैणी तक सड़क स्वीकृत 
रैणी से पथरेड़ा तक सड़क के नवीनीकरण के लिए 19 लाख स्वीकृत
रैणी से भजेडा तक सड़क नवीनीकरण के लिए 45 लाख स्वीकृत
अलवर शहर विधानसभा में 15 दिन में 5.6 किलोमीटर सड़क की सीबीटी पूरी
जेल चौराहे से धोबी घाट तक सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी
किशनगढ़बास विधानसभा के खैरथल का कार्यक्षेत्र डीआईसी भिवाड़ी से डीआईसी अलवर किया गया
कोटकासिम से भिवाड़ी तक बस सेवा शुरू करने के आदेश जारी
रामगढ़ में घाट नहर का डिसिल्टिंग कार्य पूर्ण 
रामगढ़ से गोविंदगढ़ तक सड़क स्वीकृति
गोविंदगढ़ से सीकरी तक सड़क स्वीकृति
जालूकी से गोविंदगढ़ तक सड़क स्वीकृति
पुट्टी से ललावन्डी  तक सड़क की स्वीकृति
ललावन्डी से भरतपुर तक सड़क की स्वीकृति
बहरोड़ राजकीय कॉलेज में भूगोल विषय स्ववित्त पोषित से राज्य वित्तपोषित होगा
मुंडावर में नया एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा
मुंडावर ओर नीमराना में 800से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेले लगाकर रोजगार देने का दावा

समीक्षा बैठक में मौजूद लोगों की सूची लम्बी है-

बैठक में वन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप जाट, मोटर गैराज मंत्री हेमसिंह भड़ाना, नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा, श्रम मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव, खान राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह, विधायक धर्मपाल चौधरी, बनवारी लाल सिंघल, रामहेत यादव, ज्ञानदेव आहूजा, जयराम जाटव, मामन सिंह यादव, अतिरिक्त मुख्य सचिव जीडीएस मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण एनसी गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व खेमराज चौधरी, प्रमुख सचिव पीडब्लूडी आलोक, प्रमुख सचिव आईटी अखिल अरोड़ा, ,प्रमुख सचिव पीएचईडी रजत मिश्र, प्रमुख सचिव कृषि नीलकमल दरबारी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, सचिव पंचायतीराज नवीन महाजन, सचिव स्कूल शिक्षा नरेशपाल गंगवार, आईजी हेमन्त प्रियदर्शी, जिला कलक्टर राजन विशाल, पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours