अलवर के रास्ते शराब की तस्करी
अलवर के आबकारी पुलिस ने कार्रवाई की और एक पिकअप गाड़ी को जब्त की जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी। पिकअप में 150 शराब के कार्टन भरे थे और हरियाणा निर्मित ये शराब गुजरात जा रही थी। पुलिस ने फरीदाबाद निवासी सुखविन्दर को गिरफ्तार किया है।
नया नहीं है अलवर से तस्करी का रास्ता
अलवर हरियाणा से जुड़ा होने के कारण तस्करों के लिए सही जगह है और हरियाणा और पंजाब से गुजरात के लिए होने वाली शराब की तस्करी का मुख्य मार्ग अलवर है। तस्करों की ओर से दो अलग अलग रास्ते हैं जिनसे तस्करी की शराब को ले जाया जाता है। पहला रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग म्बर 8 है जहां से शराब से भरे ट्रक ले जाये जाते हैं और दूसरा रास्ता भिवाड़ी से अलवर होते हुए सिकन्दरा वाला मेगा हाइवे है। यहां कई बार लाखों रुपये की शराब जब्त भी की गई है लेकिन तस्करी जारी है।
+ There are no comments
Add yours