अपने ही दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी
अलवर में पिछले दिनों प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और चार बच्चों की हत्या का मामला सुर्खियों में रहा। जिसने सुना वह सिहर गया। कैसे कोई मां अपने बच्चों की हत्या करा सकती है लेकिन अलवर में ही एक और मामला सामने आया है जो उससे भी ज्यादा गंभीर है।
खुद मां ने मार डाले दोनों बच्चे
प्रेम में अंधी होकर माता हो गई कुमाता
आरोपी मुनफीदा किशनगढ़ बास के मोठूका गांव के रहने वाले समयदीन से संबंध बना बैठी। पिछले 1 माह से समयदीन मुनफीदा के घर में ही रहता था। घटना के 6 दिन पहले दोनों ने प्लान बनाया कि भाग कर शादी करनी है। लेकिन प्रेमी बच्चों को साथ नहीं ले जाना चाहता था। उसके बाद रची गई वह साजिश जो मां के नाम पर ही कालिख लगा गई। प्लानिंग के बाद खुद माँ ने दोनों बच्चों को मार देने की जिम्मेदारी ली और घटना के दिन सुबह पहले दोनों बच्चों को नहलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों बच्कोचोंके शवों को चारपाई पर ऐसे रखा जैसे सो रहे थे। हत्या के बाद पूरे मामले को पुलिस से छुपाने की कोशिश भी की गई और पुलिस को सूचना नहीं दी गई लेकिन गांव से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। अब पुलिस ने हत्यारी मां और प्रेमी समयदीन को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक ठीक करने की दुकान करता है प्रेमी
प्रेमी समयदीन चौपानकी में ही बाइक ठीक करने की दुकान करता है और पिछले काफी समय से मुनफीदा के सम्पर्क में था। बच्चों को साथ नहीं रखने की शर्त के बाद ही दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और मुनफीदा ने अपने ही दोनों मासूमों की गला दबाकर हत्या कर दी।
+ There are no comments
Add yours