पांच बीघा जमीन में साढ़े तीन करोड़ में तैयार होगा
ख्याल परम्परा के लोक कवि अलिबक्श का पैनोरमा मुण्डावर में बनकर तैयार होगा। सरकार ने अलवर के मुण्डावर में ये पैनोरमा बनाने की घोषणा की थी। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने इसका शिलान्यास कर दिया है। लोक कवि अलिबक्श की परम्परा को चिर स्थाई रखने में पैनोरमा मील का पत्थर होगा।
भर्तृहरि और हसन खां मेवाती का भी बन रहा है पैनोरमा
अलवर में ही तपस्वी और लोकदेवता महाराज भर्तृहरि तथा हसन खां मेवाती के पैनोरमा का भी निर्माण चल रहा है। सरकार ने बजट में तीनों के पैनोरमा बनाने की घोषणा की थी। सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर लोक नायकों की विधा और जीवन कृत्यों व दर्शन को जीवन्त रखने का प्रयास कर रही है।
मुण्डावर में अभी बनी है मजार
कृष्णभक्त अलीबक्श की मजार |
+ There are no comments
Add yours