मत्स्य उत्सव का आयोजन 25 नवंबर से
अलवर में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग तीन दिवसीय मत्स्य उत्सव का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में कब- क्या- कौनसा कार्यक्रम होगा आप जान लिजिए-
इस तरह होंगे कार्यक्रम
25 नवंबर-
अलसुबह 5:30 बजे श्री जगन्नाथ मंदिर में महाआरती के साथ शुभारंभ
सुबह 7:00 बजे होप सर्कस से महल चौक तक हेरिटेज वॉक
सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मूसी महारानी की छतरी पर फोटो प्रदर्शनी
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सरिस्का सफारी टिकट विंडो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
सरिस्का वन क्षेत्र में स्थित काकवाणी फोर्ट तक भ्रमण सौ रुपए देना होगा शुल्क
सुबह 11:00 बजे से सूचना केंद्र में मेहंदी पर ‘रंगोली प्रतियोगिता ‘
शाम 7:00 बजे महल चौक में ‘कवि सम्मेलन’ का आयोजन
26 नवंबर-
सीलिसेढ में सुबह 10:00 बजे पैडल बोटिंग रेस का आयोजन
11:00 बजे सीलिसेढ झील पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला संगम
दोपहर 4 बजे पुराना सूचना केंद्र से महल चौक तक परंपरागत यात्रा का आयोजन
शाम 6:00 बजे सागर में झिलमिल दीप मेला दीपदान कार्यक्रम का आयोजन
शाम 7:00 बजे महल चौक में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा लोकरंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
25 व 26 नवंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हॉट एयर बैलून
परंपरागत खेल सुबह 10 बजे से 5:00 बजे तक
सुबह 7:00 से 10:30 और दोपहर 2:00 से शाम 5:30 बजे तक सरिस्का में कांकवाड़ी फोर्ट तक सफारी का आयोजन
27 नवंबर –
सुबह 7:00 बजे सागर से बाला किला तक ट्रैकिंग
सुबह 10:00 बजे फतेहगंज गुंबद परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता
सुबह 7:00 से 10:30 और दोपहर 2:00 से शाम 5:30 बजे तक सरिस्का में कांकवाड़ी फोर्ट तक सफारी का आयोजन
शाम 7:00 बजे महल चौक में सूफी नाइट लखविंदर सिंह वडाली देंगे प्रस्तुति
+ There are no comments
Add yours