हिन्दवेयर कम्पनी में आग से करोड़ों का नुकसान,मशीनें और भवन राख में तब्दील
भिवाड़ी में कहरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक सेनेटरी वेयर बनाने वाली कंपनी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। हिंदवेयर नाम की इस कंपनी में आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मशीनरी और भवन जलकर खाक हो गया है। आग बुझाने के लिए अलवर जिले से अलग-अलग जगह से 8 दमकल बुलाई गई थी लेकिन उसके बावजूद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका रविवार होने की वजह से आग से किसी कर्मचारी के घायल होने का मामला सामने नहीं आया। हिंदुस्तान सेनेटरी वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कल रविवार को शाम बॉयलर में आग लगी। उसके बाद कंपनी प्रबंधन ने अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। मौके पर भिवाड़ी, चोपानकी, रेवाड़ी, गुड़गांव और तावड़ू से फायर ब्रिगेड बनाई गई। दमकल कर्मियों ने कई स्थानों पर खिड़कियां तोड़कर पानी के लिए रास्ता बनाया। लेकिन कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
+ There are no comments
Add yours