बाबा रामदेव से मिल रहे हैं महन्त बालकनाथ
अलवर सांसद महन्त चांदनाथ के निधन के बाद अलवर में उपचुनावों को लेकर लगातार कयास लगाये जा रहे हैं। भाजपा की टिकिट पर जीते महन्त चांदनाथ लगातार बिमारी के कारण अलवर लोकसभा क्षेत्र से दूर ही रहे थे जिसके कारण जिले के लोगों को भाजपा से नाराजी है। लेकिन महन्त चांदनाथ के शिष्य और गद्दीनशीन महन्त बालकनाथ अलवर से टिकिट पाने की जुगत में लगे हैं। मंत्री डा. जसवन्त यादव महन्त चांदनाथ के खिलाफ ही रहे और सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी भी खूब की। अब जसवन्त यादव बेटे को राजनीतिक के मैदान में उतारना चाहते हैं लेकिन भाजपा से टिकिट किसको मिलेगा अभी तय नहीं है। महन्त चांदनाथ की बाबा रामदेव ने जमकर वकालत की थी और चुनाव जिताने में भी मदद की थी। अब महन्त बालकनाथ भी बाबा रामदेव और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बालकनाथ की शरण में है और उन्हीं से वकालत कराकर अलवर लोकसभा में दांव आजमाना चाहते हैं। इसलिए पिछले दिनों फिर से बाबा रामदेव से मुलाकात करने पहुँचे।
बाहरी और बाबा के खिलाफ है लोकसभा की हवा
जिले के लोग बाबा बालकनाथ ही नहीं किसी भी बाहरी पर एकमत नहीं होना चाहते ये डा. जसवन्त यादव के पक्ष में जाता है. डा. जसवन्त यादव भी चाहते हैं कि किसी भी तरह टिकिट की दौड़ से महन्त बालक नाथ बाहर रहे फिर दूसरे टिकिट की चाह रखने वालों में तो जसवन्त यादव खुद बहुत आगे हैं। बाबा रामदेव को भी अपने पक्ष में करने की जुगत में हैं और अलवर आये बाबा रामदेव को जसवन्त यादव ने अपने घर पर भी बुलाया था।
+ There are no comments
Add yours