राजस्थान में हरियाणा पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
अलवर के शाहजहांपुर ताना पुलिस खासी परेशान है। पिछले दिनों दिल्ली में स्मॉग के चलते ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी और मुम्बई-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर जाम के हालात रहे। 48 घण्टे तक ट्रक चालक रास्तों में फंसे रहे। सोमवार को ही ट्रकों के प्रेवश पर लगाई पाबन्दी हटाई गई थी और कुछ राहत मिली थी। लेकिन बीती रात से एक बार फिर हरियाणा पुलिस ने हाइवे पर बैरिगेट्स लगाकर हरियाणा क्षेत्र में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
11 किलोमीटर लम्बा जाम
हरियाणा पुलिस द्वारा बॉर्डर पर बैन लगाने के बाद ट्रकों की लम्बी कतारें लग गई हैं। जाम की कतारें 11 किलोमीटर लम्बी हो गई हैं। दिल्ली से जयपुर आने वाला रोड़ चालू है लेकिन दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात जाम है। यात्री से लेकर ट्रक चालक और परिचालक परेशान हैं। दिल्ली के अलावा रेवाड़ी और रोहतक चण्डीगढ़ जाने वाले ट्रकों को भी हरियाणा में प्रवेश पर रोक दिया गया है जिससे परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।
हरियाणा पुलिस के खिलाफ मामला
शाहजहांपुर पुलिस ने हरियामा के बावल थाना पुलिसके खिलाफ गैरकानूनी तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग को रोकने का और राजस्थान पुलिस से दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है। शाहजहांपुर थानादिकारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चोंतक को हरियाणा पुलिस नहीं जाने दे रही है जोगैर कानूनी है। हमारे जवानों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं जबकि हमारे जवान व्यवस्था में लगे हैं। राजस्थान की तरफ कई किलोमीटर लाइनें है लेकिन हगरियाणा पुलिस का कोई अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है।
+ There are no comments
Add yours