पुजारी ने बहन पर गन्दी नजर डाली, भाई ने गोली मार दी
भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित बाबा मोहनराम मंदिर पर दर्शनों के लिए आये एक पुजारी की एक युवक ने गोली मारकर कर हत्या दी। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक चंद्रपाल यादव मेरठ का निवासी था, जिसने मेरठ में एक आश्रम बनाया हुआ था। आरोपी सुमित का परिवार लम्बे समय से आश्रम में आता-जाता है। परिवार के आश्रम में आने जाने से आरोपी सुमित को आपत्ति थी। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक पुजारी उसकी बहन पर गन्दी नजर रखता था। पहले भी कई बार इस बात को लेकर आरोपी ने पुजारी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी।
पुजारी चंद्रपाल की आदतों से नाराज होकर सुमित कल अपने घर भिंडरावा थाना मवाना उत्तरप्रदेश से चला और आज बाबा मोहनराम काली खोली धाम भिवाड़ी पंहुचा। पुजारी चंद्रपाल यहां बंशी धर्मशाला में अपने भक्तों के साथ ठहरा हुआ था वहीं सुमित पंहुचा और पहले तो पुजारी के चरण स्पर्श किये फिर कुछ देर बातें करने के बाद सुमित ने चंद्रपाल यादव को बेहद नजदीक से गोली मार दी। पुजारी चंद्रपाल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद अफरा तफरी मच गई, धर्मशाला में मौजूद लोगों ने सुमित को मौके पर ही पकड़ लिया। घटना की सुचना पर पहुँची फूलबाग थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सुमित अपने परिवार में अकेला लड़का है और 4 बहनें हैं। सुमित द्वितीय वर्ष का छात्र है।
+ There are no comments
Add yours