पति-पत्नी और वो

पति ने प्रेम मांगा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दर्दनाक मौत दे दी

जिसने सात जन्म तक साथ देने की कसमें खाई थी और मीठे सपने देखे थे। पति के मां बाप और परिवार को खुद से बढ़कर मानने की सौगन्ध खाई थी ,उसी ने जिन्दगी छीन ली। अलवर के नौंगावा थाना क्षेत्र के खरखड़ी गांव में 6 अगस्त को एक शव मिला, जिसमें पुलिस ने मर्ग दर्ज जांच शुरु की थी। मृतक मुकेश के भाई सीताराम जांगिड़ ने हत्या का संदेह जताया था लेकिन पुलिस ने कोर्ट के इस्तगासे के बाद ही मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जांच में सात जन्म का साथ देने का वादा करने वाली जीवनसाथी हत्यारिन निकली। 

पति-पत्नी और वो

ट्रक चालक का काम करने वाले मुकेश जांगिड़ की शादी उर्मीला उर्फ मुन्नी से हुई थी। घटना के दो माह पूर्व ही मृतक को पता लगा कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध गांव के ही सुरेश के साथ हैं तो उसने विरोध जताया और मारपीट भी की। पति को उम्मीद थी कि वह सुधर जायेगी और उसके सपनों की राजकुमारी की तरह रहेगी। लेकिन उसके बाद ही मुन्नी और सुरेश मुकेश को रास्ते का रोड़ समझने लगे और हत्या की साजिश रची। गांव के ही रहने वाले मुबारिक और आसम को दो लाख का लालच देकर हत्या में शामिल कर लिया। आईपीएस अनिल बेनिवाल के नेतृत्व में मामले का खुलासा हुआ।

जितना प्रेम उतनी ही दर्दनाक मौत दी

ग्रामीण बताते हैं कि मृतक अपनी पत्नी से खूब प्रेम करता था लेकिन पड़ोसी के प्रेम में अंधी पत्नी ने ही दर्दनाक मौत दी। पहले तो तीनों आरोपियों ने मृतक को शराब पिलाई और फिर घर छोड़ गये। सोने से पहले मुन्नी ने पति को नींद की गोलियां दे दी। रात्री में आरोपी फिर से घर में आये और घर के चौक में सो रहे मुकेश को पहले चारपाई से बांध दिया। बिजली के तार से करंट लगाया और जब वह तड़फ तड़फ कर मर गया तो पास के ही खेत में शव को फेंक दिया जहां एक बिजली का स्टार्टर लगा था। सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा था। पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों के साथ ही पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours