ट्रक ने विद्युत पोल को मारी टक्कर तो ये हुआ हश्र
अलवर जयपुर रोड़ पर माधोगढ़ के पास एक ट्रक चालक ने बिजली के खम्बे को टक्कर मार दी जिससे ट्रक आग के गोले में बदल गया और जलकर राख हो गया। ट्रक में चालक परिचालक समेत तीन लोग सवार थे और अलवर से जयपुर जा रहे थे। ट्रक में शराब के खाली पव्वे भरे हुए थे, जो प्लास्टिक के थे। बिजली के पोल को टक्कर मारने से तार टूट गये और ट्रक में करं भी आ गया। इससे टर्क में आग लग गई और जलकर राख हो गया। ट्रक के हालात देखने के लिए विडियो देखें।
अलवर में रविवार का दिन कई स्थानों पर लगी आग
अलवर में रविवार को कई स्थानों पर आग लगी और करोड़ों का नुकसान हो गया। भिवाड़ी के कहरानी स्थित कम्पनी में आग से करोडों का नुकसान हुआ। गुड़गांव तक की रेवाड़ी की दमकलें भी आग बुझाने पहुँची लेकिन सब राख हो गया। ऐसे ही बहरोड़ में भी एक दवा की दुकान में आग लगने से लाखों की दवा और सामान जलकर राख हो गया।
+ There are no comments
Add yours