विधायक बोले- गांव वालों ने नही चलाई गोली
अलवर के गोविंदगढ़ में गौ तस्करी के आरोप में हत्या के मामले में हर रामगढ़ के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने नया बयान दे दिया है और अगर पुलिस की जांच पर भी सवालिया निशान लगाया है आहूजा ने कहा कि रामगढ़ और गोविंदगढ़ इलाके में कोई बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद या हिंदू संगठनों के लोग नहीं है जो मरी हुई गायों को देखकर ग्रामीण इकट्ठा हुए थे और विरोध जताया था।
गौ तस्करों की गोली से ही मरा था उमर मोहम्मद
आहूजा ने कहा कि उमर मोहम्मद की मौत किसी ग्रामीण या गोरक्षक के फायरिंग से नहीं हुई बल्कि गौ तस्करों की फायरिंग में ही हुई थी किसी भी ग्रामीणों की ओर से फायरिंग नहीं की गई गौ तस्करों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की थी जिस दौरान फायरिंग में उमर मोहम्मद की मौत हो गई उनसे यह पूछे जाने पर कि पुलिस ने जांच में दोनों तरफ से फायरिंग की बात कही है तो आओ जाने कहां की पुलिस जांच में जो भी हो पर सच्चाई यही है
+ There are no comments
Add yours