लाडला लौटा तो परिजनों ने ली राहत की सांस, पुलिस का आभार जताया
अलवर के भिवाड़ी में गांव हरचन्दपुर से एक तीन वर्षीय बालक लापता हो गया था जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद ढूंढ लिया है और परिजनों को सौंप दिया है। ये पल उस मां के लिए बहुत ही भावुक था जिसका खाना-पानी छूट गया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिये बालक की तलाश की और हरियाणा के बल्लभगढ़ में दबिश देकर बालक को बरामद कर लिया। साथ में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।
पड़ोसी ने ही किया था बालक का अपहरण
बालक का अपहरण करने वाला पड़ोसी आरोपी युवक अभी फरार है। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर शक जताया था। घटना के बाद से ही पड़ौस में रहने वाला बिहार के भागलपुर निवासी सूरज पासवान भी घर से गायब था। पुलिस ने इसी दिशा में काम शुरु किया और अपहृत बालक को ढूंढ निकाला। भिवाड़ी फेज थर्ड के एसआई गौरव प्रधान ने कहा कि आरोपी पुलिस के पहुँचने से पहले फरार हो गया लेकिन जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। गिरफ्तार की गई महिला युवक की प्रेमिका है जिसके पास से बालक समीर मिला है।
+ There are no comments
Add yours