गौ तस्करी के आरोप में हत्या मामला, मास्टरमाइन्ड हिरासत में

पुलिस ने 24 घण्टे में मास्टर माइन्ड को हिरासत में लिया

अलवर के गोविन्दगढ़ में गाय लेकर जा रहे तीन लोगों में से एक की हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे में ही एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपी को ही मास्टर माइन्ड बता रही है और आधा दर्जन और आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि गाय ले जा रहे तीन लोग ताहिर,जावेद उर्फ जब्बार और उमर में से उमर की हत्या कर शव को रेलवे की पटरियों पर फेंक दिया गया था। शव की शिनाख्त होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस जल्द करेगी पूरा खुलासा

पूरे मामले में पुलिस ने टीमें दौड़ा दी हैं। मुख्यमंत्री अलवर दौरे पर हैं और पुलिस के आलाधिकारी नहीं चाहते किसी भी तरह कोई व्यवधान उत्पन्न हो। ऐसे में सामने आ रहे बाकी आरोपियों को पुलिस जल्द ही दबोचेगी और मामले का खुलासा करेगी। एसपी राहुल प्रकाश ने कहा कि ये असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया था और बाद में गाडी़ के टायर और इंजिन का सामान भी चोरी कर लिया गया।


एक मृत और पांच गायें मिली थी जिन्दा 

10 नवम्बर को गोविन्दगढ़ थाना पुलिस को पांच गाये जिन्दा और मृत अवस्था में मिली थी। मौके पर गायों के मुंह बांधने की रस्सी भी पुलिस ने जब्त की थी और गौ तस्करी में मामला दर्ज किया था। अब हत्या का मामला भी गोविन्दगढ़ ताने में ही दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक की हत्या भरतपुर इलाके में की,गाड़ी को गोविन्दगढ़ इलाके में छोड़ा और शव को रामगढ़ इलाके में फेंका गया। पुलिस ने एफएसएल टीम से गाड़ी और शव मिलने वाले स्थान से नमूने उठवाये हैं।

देशभर में गाय के मामले को लेकर बवाल

अलवर के बहरोड़ में पहलू हत्याकाण्ड के बाद देशभर में बवाल हुआ था और सीआईडी सीबी ने जांच में छ नामजद आरोपियों को दोषी नहीं मााना था। हाइवे पर पीट पीटकर पहलू खान की हत्या की गई थी और विडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद देशभर में गाय के नाम पर हत्या का मामला सुर्खियों में रहा। इसके अलावा गौ मांस को लेकर हत्याओं के मामले सामने आये थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours