परिजनों ने हिन्दू संगठनों के युवाओं पर लगाया नामजद आरोप
अलवर के बहरोड़ में गौ तस्करी के आरोप में हत्या का मामला ठण्डा भी नहीं हुआ है और देश के प्रधान सेवक इस तरह हिंसा नहीं करने की अपील भी कर चुके हैं लेकिन अलवर में अब दूसरी हत्या का मामला सामने आया है। मरने वाले का नाम उमर पुत्र सहाबुद्दीन है और भरतपुर जिले के घाटमीका गांव का रहने वाला था। 10 नवम्बर को मृतक का लावारिश शव रामगढ़ थाना क्षेत्र में पटरी के किनारे पड़ा मिला था और जिसे अलवर के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया। रविवार को मृतक के परिजन रामगढ़ थाने पहुँचे और मृतक की शिनाख्त की।
गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में मिली थी पिकअप और गाय
दस नवम्बर को ही गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में एक पिकअप मिली थी जिसमें गायें भरी थी और 6 में से एक गाय की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गौ तस्करों द्वारा गायों को छोड़ फरार हो जाने का अंदेशा जताया था। गाड़ी में तोड़ फोड़ की गई थी और टायर व इंजिन का कुछ सामान भी चोरी चला गया था। मृतक के साथ उसी के गांव निवासी दो और भी साथी थे घटना के बाद दोनों फरार हो गये थे। मृतक की शिनाख्तगी के बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को रेलवे पटरी के पास फेंका गया था।
विरोध और धरना प्रदर्शन
घटना के बाद मेव समाज के लोगों ने अस्पताल में पहुँचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और नारेबाजी कर विरोध जताया। मौलाना हनीफ, जमशेद खान, गफूर खान समेत कई लोग जुटे और कहा कि पहली काण्ड के बाद ये दूसरी घटना है जब गाय को लेकर किसी व्यक्ति को मारा गया है। परिजन मृतक को गाय का व्यापारी बता रहे थे लेकिन पुलिस गौ तस्कर मान रही है।
जयपुर में होगा पोस्टमार्टम
मृतक के शव का पोस्टमार्टम जयपुर में किया जायेगा। अलवर में चिकित्सकों की कमी और मामले की पेचीदगी को देखते हुए पोस्टमार्टम में असमर्थता बताई है। परिजन भी जयपुर में पोस्टमार्टम कराने पर राजी हो गये हैं । एक व्यक्ति के नामजद व आधा दर्जन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
+ There are no comments
Add yours