आईटीआई में बढ़ईगिरी का कोर्स जुड़ेगा

जांगिड़ समाज से जनसंवाद में सीएम की घोषणा


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर ग्रामीण विधानसभा के जांगिड़ समाज से संवाद के दौरान एक घोषणा की और मौके पर ही अधिकारियों को इसके निर्देश भी दे दिए। अब आईटीआई के दौरान छात्र बढ़ईगिरी का कोर्स भी कर सकेंगे, यानी बढ़ईगिरी के लिए आईटीआई की डिग्री ले सकेंगे। अभी तक बढईगिरी के लिए कोई कोर्स या डिग्री नहीं दी जाती है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जांगिड़ समाज की मांग को मानते हुए पिछले 25 अक्टूबर को ही 4737 आरा मशीनों को संचालित करने की अनुमति भी जारी कर दी गई है जो आगामी आदेश तक संचालन करने के लिए रहेगी। अलवर में उपचुनाव का आहट अब अहाते में आ गई है और मुख्यमंत्री ने आमजन से जुड़ने की कोशिश कर रही है। जनसंवाद के कार्यक्रम कर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का भी प्रयास है।



राशन में गड़बड़ी की शिकायत पर लताड़

मालाखे़ड़ा के पृथ्वीपुरा गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की गई तो मुख्यमंत्री ने कहा की राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारियों को बख्सा नहीं जाएगा, भले ही वह रसद अधिकारी ही क्यों न हो। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीब और पात्र लोगों को ही राशन मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अलवर ग्रामीण विधानसभा में भाजपा की ओर से लगाए गए प्रभारी मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव के साथ ही संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह व जिला कलेक्टर राजन विशाल भी मौजूद रहे। जिन्हें प्रत्येक समस्या पर जवाब देना था।

अलवर ग्रामीण विधानसभा की विकास प्रदर्शनी

अलवर ग्रामीण विधानसभा में हुए विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी यहां लगाई गई थी जिनमें सड़क,इन्टरलॉकिंग टाइल, नाली और पानी की छोटी टंकियों का विकास दर्शाया गया था। 


ग्रामीणों से संवाद कर छीजत घटाओ

मुख्यमंत्री ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों से संवाद स्थापित करो ताकि बिजली की छीजत कम हो सके। गौरतलब है कि विभाग के प्रयासों से अलवर जिले के 34 फीडरों पर 15 फिसदी छीजत कम हुई है और अब नेता भी समर्थकों का पक्ष लेने में कतरा रहे हैं। किसानों को पूरी बिजली नहीं मिलने की शिकायत भी हुई तो अधिकारियों को दिन में 6 व रात्री में 7 घण्टे बिना ट्रिपिंग उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours